महवश ने कार ड्राइवर्स को लगाई फटकार
मुंबई: सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और आरजे महवश इन दिनों सिर्फ अपने लुक्स ही नहीं, बल्कि बेबाक बयानों को लेकर भी चर्चाओं में बनी हुई हैं। हाल ही में उन्होंने एक ऐसा वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह बारिश के मौसम में सड़क पर चलने वाले पैदल और दोपहिया चालकों के प्रति सहानुभूति जताते हुए कार ड्राइवरों को फटकार लगाती नजर आईं।
महवश ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह कार के अंदर बैठी ‘केसरिया तेरा इश्क है पिया’ गाने पर झूमती दिखाई दीं। वह मल्टीकलर टॉप और येलो कोट में स्टाइलिश अंदाज में दिखीं, लेकिन असली चर्चा उनके कैप्शन की हो रही है। महवश ने लिखा कि यार बारिश में जब गाड़ी चलाया करो, तो साइकिल-बाइक और पैदल चलने वालों को हॉर्न मत मारा करो।
महवश ने आगे लिखा कि खुद तो तुम कार में हो पर वो लोग बारिश में भीगते हुए बाइक-साइकिल पे जा रहे हैं, थोड़ा ख्याल किया करो। सड़क तुम्हारे पापा ने नहीं बनाई है। दो मिनट देरी से एक दिन पहुंचोगे, तो कुछ हो नहीं जाएगा। इस इमोशनल और तंज भरे पोस्ट ने कई लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया। सोशल मीडिया पर लोग इस बात से सहमत दिखे कि अक्सर बड़ी गाड़ियों वाले लोग छोटे वाहन या पैदल चलने वालों को नजरअंदाज करते हैं, खासकर बारिश में।
ये भी पढ़ें- रवि किशन ने 55 की उम्र में दिखाई ऐसी फिटनेस, सलमान खान से होने लगी तुलना
महवश का नाम क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के साथ भी जुड़ता रहा है। जबसे चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा के तलाक की खबर सामने आई, तबसे महवश और चहल को कई बार एक साथ स्पॉट किया गया। हाल ही में दोनों को डिनर डेट पर भी देखा गया था। हालांकि महवश ने अपने स्टेटमेंट्स में बार-बार यही कहा है कि वह और चहल सिर्फ अच्छे दोस्त हैं। आईपीएल 2025 के दौरान भी महवश को चहल की टीम को जमकर सपोर्ट करते हुए देखा गया। सोशल मीडिया पर इन दोनों के बीच की कैमिस्ट्री को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं।