माधुरी दीक्षित (सोर्स: सोशल मीडिया)
मुंबई: बॉलीवुड की डांस क्वीन माधुरी दीक्षित आज भी करोड़ों दिलों की धड़कन हैं, लेकिन एक समय ऐसा भी था जब वे अपनी लोकप्रियता को परखना चाहती थीं। फिल्म ‘तेजाब’ के सुपरहिट गाने ‘एक दो तीन’ का रिएक्शन देखने के लिए उन्होंने थिएटर में बुर्का पहनकर जाने की प्लानिंग की, पर उनका ये आइडिया उल्टा पड़ गया।
यह किस्सा खुद माधुरी दीक्षित ने ‘द कपिल शर्मा शो’ में साझा किया था। उन्होंने बताया कि जब ‘तेजाब’ फिल्म का गाना ‘एक दो तीन’ बेहद लोकप्रिय हो गया, तो उन्हें भी उत्सुकता हुई कि दर्शकों की थिएटर में क्या प्रतिक्रिया होती है। उस दौर में सितारे अक्सर छिपकर पब्लिक रिएक्शन देखने जाते थे, और ऐसा ही कुछ करने का मन माधुरी का भी हुआ।
माधुरी ने बताया कि मैंने बुर्का पहना, ताकि कोई मुझे पहचान न सके। थिएटर में अंदर जाकर हम सामने की लाइन में बैठ गए। उस वक्त एसी काम नहीं कर रहा था, तो बुर्के में बहुत गर्मी लग रही थी। मैं गाने का इंतजार कर रही थी, और जैसे ही ‘एक दो तीन’ शुरू हुआ, लोगों ने स्क्रीन की ओर सिक्के फेंकने शुरू कर दिए। उन्होंने हंसते हुए आगे बताया कि कुछ सिक्के सीधे उनकी ओर आकर गिरे और उन्हें सिर झुकाकर वहां से निकलना पड़ा। लेकिन असली झटका तब लगा जब वे बाहर लॉबी में पहुंचीं और किसी ने चिल्ला कर कहा कि देखो माधुरी दीक्षित!
‘तेजाब’ एक एक्शन-रोमांटिक ड्रामा फिल्म है जिसकी कहानी माहेश देसाई यानी अनिल कपूर और मोहिनी यानी माधुरी दीक्षित की प्रेम कहानी के इर्द-गिर्द घूमती है। माहेश एक ईमानदार छात्र होता है जिसे हालात बदमाश बना देते हैं, जबकि मोहिनी एक डांसर होती है जिस पर उसका सख्त बाप अत्याचार करता है। फिल्म बदले, प्रेम और बलिदान की कहानी है, जिसमें माहेश अपनी मोहब्बत के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार होता है।
ये भी पढ़ें- धूम की सक्सेस के बाद अभिषेक बच्चन को लगा था स्टारडम का नशा
तेजाब ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन किया और 1988 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी। फिल्म को फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में 4 श्रेणियों में पुरस्कार मिले, जिसमें बेस्ट कोरियोग्राफी (सरोज खान) और बेस्ट प्लेबैक सिंगर (अल्का याग्निक) शामिल थे। माधुरी दीक्षित की परफॉर्मेंस को खूब सराहा गया और उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस के लिए नॉमिनेशन भी मिला।