माधुरी दीक्षित -जैकी श्रॉफ (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
Madhuri Dixit and Jackie Shroff Viral Video: बॉलीवुड की आइकॉनिक जोड़ियों में शुमार माधुरी दीक्षित और जैकी श्रॉफ एक बार फिर सुर्खियों में हैं। 90 के दशक में अपनी जबरदस्त केमिस्ट्री से दर्शकों का दिल जीतने वाली यह जोड़ी करीब 34 साल बाद एक साथ नजर आई। मौका था कॉमेडियन कपिल शर्मा के लोकप्रिय शो ‘द ग्रेट इंडियन शो’ के नए सीजन का। शो के सेट पर दोनों सितारों की मौजूदगी ने फैंस को नॉस्टैल्जिया में डुबो दिया, लेकिन इसी दौरान हुआ एक छोटा-सा पल अब सोशल मीडिया पर चर्चा का बड़ा विषय बन गया है।
दरअसल, सेट पर पैपराजी के सामने पोज देते वक्त जैकी श्रॉफ ने माधुरी दीक्षित के हाथ को बड़े ही जेंटलमैन अंदाज में चूम लिया। यह पल कैमरे में कैद हो गया और देखते ही देखते वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया। वीडियो में दोनों सितारे मुस्कुराते हुए नजर आते हैं, वहीं जैकी दादा का यह अंदाज कुछ लोगों को बेहद प्यारा लगा तो कुछ को बिल्कुल पसंद नहीं आया।
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। कई फैंस ने इसे सम्मान और पुराने जमाने की शालीनता से जोड़ते हुए जैकी श्रॉफ की तारीफ की। यूजर्स ने लिखा कि “आज भी जैकी दादा में वही जेंटलमैन चार्म है” और “माधुरी-जैकी की जोड़ी हमेशा खास रहेगी।” वहीं, दूसरी तरफ कुछ लोगों ने इस हरकत को अनावश्यक बताते हुए सवाल भी उठाए। कुछ यूजर्स का कहना है कि शादीशुदा होने के बाद सार्वजनिक रूप से ऐसा व्यवहार ठीक नहीं है।
इस वायरल वीडियो ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि माधुरी दीक्षित और जैकी श्रॉफ की जोड़ी आज भी लोगों के दिलों में बसी हुई है। दोनों ने 90 के दशक में कई यादगार फिल्मों में साथ काम किया है, जिनमें ‘राम-लखन’, ‘खलनायक’, ‘100 डेज’ और ‘प्रेम दीवाने’ जैसी सुपरहिट फिल्में शामिल हैं। इन फिल्मों में उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को आज भी दर्शक याद करते हैं।
काम की बात करें तो माधुरी दीक्षित इन दिनों टीवी शोज, डिजिटल प्रोजेक्ट्स और फिल्मों में सक्रिय हैं, वहीं जैकी श्रॉफ भी फिल्मों और वेब सीरीज में लगातार नजर आ रहे हैं। शो पर उनका यह रीयूनियन भले ही कुछ सेकंड का रहा हो, लेकिन इसने एक बार फिर साबित कर दिया कि सच्ची स्टार पावर और यादगार जोड़ियां समय के साथ फीकी नहीं पड़तीं।