मुंबई: अजय देवगन इन दिनों विकास बहल के निर्देशन में बनने वाली हॉरर-थ्रिलर फिल्म को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म में हाल ही में आर माधवन की एंट्री हुई है। अब खबर है कि इस फिल्म साउथ एक्ट्रेस ज्योतिका सरवनन अजय देवगन की हीरोइन होगी। बताया जा रहा है कि ये फिल्म गुजराती सुपरनैचुरल थ्रिलर फिल्म ‘वश’ की रीमेक है, जो इसी साल फरवरी में रिलीज हुई थी। हालांकि अभी तक अजय देवगन की इस फिल्म का टाइटल नहीं रखा गया है।
R MADHAVAN JOINS AJAY DEVGN FOR SUPERNATURAL THRILLER… #RMadhavan will share screen space for the first time with #AjayDevgn in #PanoramaStudios’ supernatural thriller, directed by #VikasBahl… The film – not titled yet – will go on floors in June 2023 and will be extensively… pic.twitter.com/KDOPGWxB2L — taran adarsh (@taran_adarsh) May 13, 2023
बता दें कि ज्योतिका ने प्रियदर्शन की फिल्म ‘डोली सजा के रखना’ के जरिए हिंदी फिल्मों में कदम रखा था। लेकिन इस फिल्म के बाद बुरी तरह फ्लॉप हुई ज्योतिका ने साउथ इंडस्ट्री का रुख कर लिया। मुख्य रूप से तमिल फिल्मों में लीड एक्ट्रेस के तौर पर नजर आने वाली ज्योतिका ने कुछ तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ फिल्मों में भी काम किया है। अब एक बार फिर लंबे अरसे बाद ज्योतिका अजय देवगन की इस फिल्म से हिंदी सिनेमा में अपनी किस्मत आजमाने जा रही है।
बता दें कि इस फिल्म में बॉलीवुड अभिनेता आर माधवन भी अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे। इस सुपरनैचुरल हॉरर-थ्रिलर फिल्म में काम करने के अलावा अजय देवगन इस फिल्म को प्रोड्यूस भी कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग अगले महीने जून से शुरू हो जाएगी। अजय देवगन फिलहाल अपनी फिल्म ‘मैदान’ को रिलीज करने की तैयारियों में जुटे हैं। ये फिल्म सितंबर में रिलीज हो रही है।