कन्नप्पा और मां से आगे निकली F1, भारत में ब्रैड पिट की फिल्म ने किया तगड़ा कारोबार
काजोल की फिल्म मां और अक्षय कुमार, प्रभास और विष्णु मांचू जैसे कलाकारों से सजी मल्टी स्टार फिल्म कन्नप्पा बॉक्स ऑफिस पर फिसड्डी साबित होती हुई नजर आ रही है। फिल्म को रिलीज हुए 5 दिन हो चुके हैं फिल्म बजट से कोसों दूर है। वहीं इन दोनों ही फिल्मों के साथ 27 जून को ही रिलीज हुई हॉलीवुड की एक्शन ड्रामा फिल्म F1 ने तूफानी रफ्तार भरी है। F1 ने दुनिया भर में बेहतरीन प्रदर्शन करने के साथ-साथ भारत में भी जबरदस्त कारोबार किया है। आइए जानते हैं एक साथ रिलीज हुई इन तीनों फिल्म ने 5 दिन में कितना कारोबार किया है।
रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार को मां फिल्म ने 2.85 करोड़ का कारोबार किया। इसके साथ ही यह फिल्म 5 दिन में 23 करोड़ के कारोबार तक पहुंचने में कामयाब हो चुकी है, जबकि वर्ल्डवाइड कलेक्शन इस फिल्म का 30 करोड़ बताया जा रहा है। फिल्म 65 करोड़ के बजट में बन कर तैयार हुई है, ऐसे में उम्मीद है कि आने वाले वक्त में यह अपना बजट वसूल लेगी।
ये भी पढ़ें- कौन हैं खुशी मुखर्जी, करोड़ो की कमाई पर हो रही चर्चा, पहनावे पर होती हैं ट्रोल
अक्षय कुमार प्रभास और विष्णु मांचू जैसे कलाकारों से भरी मल्टी स्टार फिल्म कन्नप्पा ने मंगलवार को 1.75 करोड़ का कारोबार किया। देशभर में यह फिल्म अब तक 27.45 करोड़ का कारोबार कर चुकी है। वर्ल्ड वाइड इस फिल्म ने 35 करोड़ की कमाई की है। यह फिल्म 200 करोड़ के बजट में बन कर तैयार हुई है, ऐसे में यह कहा जा सकता है कि दिल्ली अभी बहुत दूर है।
मां और कन्नप्पा के साथ रिलीज हुई ब्रैड पिट की एक्शन ड्रामा F1 ने दुनिया भर तहलका मचा रखा है। भारत में ही मंगलवार को यानी पांचवें दिन फिल्म ने 3.75 करोड़ का कारोबार किया और यह भारत में अब तक करीब 29 करोड़ का कारोबार कर चुकी है। दुनिया भर में यह फिल्म 1500 करोड़ का कारोबार कर चुकी है। इस फिल्म के बजट की अगर बात करें तो यह करीब 1700 करोड़ रुपए के बजट में बनी है। ऐसे में इस फिल्म के लिए दिल्ली अब दूर नहीं है।