कन्नप्पा और मां का भी 4 दिन में ही हुआ बुरा हाल
अक्षय कुमार प्रभास और विष्णु मांचू की फिल्म कन्नप्पा और काजोल की फिल्म मां बॉक्स ऑफिस पर 27 जून को रिलीज हुई। दोनों फिल्मों को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा था, लेकिन 4 दिन में ही दोनों फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल हो गया है। दोनों फिल्म बजट से कोसों दूर है। दोनों फिल्में 2025 की फ्लॉप फिल्मों की लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवाने जा रही हैं। आइए जानते हैं चौथे दिन दोनों ही फिल्मों का कलेक्शन कितना रहा और अब तक यह दोनों फिल्में कितना कमा चुकी है और इन फिल्मों का बजट कितना है?
अक्षय कुमार प्रभास और विष्णु मांचू की फिल्म कन्नप्पा की बात करें तो यह फिल्म 200 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई है। फिल्म ने तीन दिन तो बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कारोबार किया, लेकिन चौथे दिन फिल्म की कमाई 2.5 करोड़ के आसपास सिमट कर रह गई। 4 दिन में फिल्म ने 26 करोड़ का कारोबार किया है। बजट के लिहाज से फिल्म सिर्फ 10% ही कमाई कर पाई है। पहले दिन फिल्म ने 9.35 दूसरे दिन 7.15 तीसरे दिन 6.9 करोड़ का कारोबार किया था, लेकिन चौथे दिन यह कमाई सिमट कर 2.5 करोड़ ही रह गई।
ये भी पढ़ें- औरतों के अपराध पर बवाल और पुरुषों पर चुप्पी, जावेद अख्तर बोले- बेशर्म है समाज
काजोल की फिल्म मां की अगर बात करें तो यह फिल्म 65 करोड़ में बनकर तैयार हुई है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक 20 करोड़ का कारोबार किया है। बजट के लिहाज से काजोल की फिल्म को भी लंबी दूरी तय करनी है। फिल्म ने चौथे दिन यानि पहले सोमवार को 2.25 करोड़ का कारोबार किया। ओपनिंग डे पर किसने 4.65 करोड़ दूसरे दिन 6 करोड़ तीसरे दिन 7 करोड़ का कारोबार किया था। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि दोनों ही फिल्में अभी बजट से कोसों दूर है। आने वाले वक्त में इनका प्रदर्शन कैसा रहता है यह देखना वाकई दिलचस्प होगा।