लियोनार्डो डिकैप्रियो का स्क्विड गेम 3 में होगा कैमियो?
मुंबई: पहले ही सीजन की तरह स्क्विड गेम का दूसरा सीजन भी जबरदस्त धमाल मचा रहा है। स्क्विड गेम 3 का इंतजार दर्शकों ने अभी से करना शुरू कर दिया है। दरअसल तीसरा सीजन निर्णायक होने वाला है। इसी बीच खबर यह भी आई की हॉलीवुड एक्टर लियोनार्डो डिकैप्रियो स्क्विड गेम 3 में नजर आएंगे। लेकिन यह खबर सच नहीं है। क्योंकि नेटफ्लिक्स ने इस अफवाह का खंडन कर दिया है।
सूंपी की रिपोर्ट के मुताबिक नेटफ्लिक्स ने स्क्विड गेम 3 में लियोनार्डो डिकैप्रियो की कास्टिंग को लेकर खुलकर बात की और बताया कि यह खबर पूरी तरह से झूठी है। लियोनार्डो डिकैप्रियो स्क्विड गेम 3 में नजर नहीं आएंगे। सोशल मीडिया और मीडिया की खबरों में जो रिपोर्ट चल रही है वह झूठ से ज्यादा और कुछ नहीं है।
स्क्विड गेम 2 देखने का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे थे उनका इंतजार खत्म हुआ, जैसे ही यह वेब सीरीज नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई इसने भी पहले सीजन की तरह जमकर तहलका मचाया लेकिन दर्शकों को अब स्क्विड गेम 3 का इंतजार है। क्योंकि सीजन 2 में बड़े सस्पेंस का राज अभी खुलना बाकी है।
ये भी पढ़ें- टाइम मशीन से बीते वक्त में जाकर सब कुछ ठीक करना चाहते हैं साजिद खान, मीटू के आरोप से बर्बाद हुई जिंदगी
ये भी पढ़ें- मार्को रिलीज से पहले लीक होने के बाद उन्नी मुकुंदन ने दर्शकों से की अपील, ना देखें पायरेटेड वर्जन
स्क्विड गेम पहली बार इंटरनेट पर 2021 में दर्शकों के सामने आई थी। इसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया था। यह दुनिया की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वेब सीरीज बन गई थी। दूसरे सीजन ने भी वैसा ही कुछ कमाल दिखाया है। लेकिन दर्शकों को अब इंतजार तीसरे सीजन का है। इसमें बड़े खुलासे होने वाले हैं। लियोनार्डो डिकैप्रियो को लेकर स्क्विड गेम 3 के लिए चर्चा हो रही थी। लेकिन नेटफ्लिक्स ने क्लियर कर दिया है कि वह इस शो का हिस्सा नहीं है। उनको लेकर जो भी खबर इंटरनेट और मीडिया में चल रही है वो पूरी तरह से निराधार है।