Photo- Social Media
मुंबई : ‘लुका छुपी’ (Luka Chuppi) और ‘मिमी’ (Mimi) जैसी फिल्मों (Films) के निर्देशक (Director) लक्ष्मण उतेकर (Laxman Utekar) ने शनिवार को कहा कि उनकी फिल्म ‘इत्तु सी बात’ सिनेमाघरों में 17 जून को प्रदर्शित होगी। इस फिल्म का निर्देशन अदनान अली ने किया है और इसका निर्माण लक्ष्मण उतेकर और नरेंद्र हिरावत के एनएच स्टूडियोज ने एक साथ मिलकर किया है। लक्ष्मण उतेकर ने इंस्टाग्राम पर फिल्म की रिलीज के बारे में जानकारी दी।
उन्होंने लिखा, ‘प्यार का यह मौसम, मैं और एनएच स्टूडियोज आपके सामने नई फिल्म ‘इत्तु सी बात’ का मोशन पोस्टर पेश कर रहे हैं। यह एक प्रेम कथा है, जो यकीनन आपके दिलों को भावनाओं से भर देगी। यह 17 जून 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।’ यह फिल्म वाराणसी के पास के कस्बे चुनार से शुरू होती है, जिसमें एक उभरता क्रिकेटर अपनी बचपन की दोस्त से प्यार करने लगता है।
अभी यह खुलासा नहीं किया गया है कि फिल्म में किन कलाकारों ने अभिनय किया है। फिल्म में संगीत विशाल मिश्रा ने दिया है। (एजेंसी)