क्योंकि सास भी कभी बहू थी ट्विस्ट (सोर्स- सोशल मीडिया)
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Twist: टीवी का आइकॉनिक शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ एक बार फिर दर्शकों को भावनात्मक झटके देने के लिए तैयार है। आने वाले एपिसोड्स में कहानी ऐसा मोड़ लेने वाली है, जिसने फैंस को पहले से ही बेचैन कर दिया है। विरानी परिवार में जहां एक तरफ शादी का माहौल और रस्मों की रौनक है, वहीं दूसरी तरफ एक बेटी की जिंदगी में चल रहा दर्द अब सबके सामने आने वाला है।
अब तक आपने देखा कि बापजी के घर में शादी की रस्में चल रही हैं और न चाहते हुए भी तुलसी को मिहिर के साथ समय बिताना पड़ रहा है। मेहंदी की रस्म के दौरान नॉयना मिहिर के नाम की मेहंदी लगवाकर तुलसी को चिढ़ाने की कोशिश करती है, लेकिन मिहिर सबके सामने नॉयना को उसकी हरकतों के लिए जलील कर देता है। इसके बावजूद तुलसी मिहिर से दूरी बनाए रखने का फैसला करती है। वहीं मिहिर बार-बार तुलसी के करीब आने की कोशिश करता नजर आता है।
आने वाले एपिसोड में शादी की खुशियों के बीच एक बड़ा राज सामने आने वाला है। तुलसी को पता चलेगा कि उसकी बेटी परी अपनी शादीशुदा जिंदगी में बेहद दुखी है। रणविजय का असली चेहरा अब छुपा नहीं रह पाएगा। परी टूटे मन से अपनी मां तुलसी के सामने अपने जख्म दिखाएगी और बताएगी कि रणविजय उसके साथ मारपीट करता है और उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करता है। बेटी के शरीर पर चोट के निशान देखकर तुलसी का दिल कांप उठेगा।
भावनाओं से टूट चुकी परी तुलसी के पैरों में गिरकर मदद की गुहार लगाएगी। यह पल शो का सबसे इमोशनल सीन साबित होने वाला है। मां-बेटी के इस दर्दनाक मिलन को देखकर दर्शकों की आंखें नम हो जाएंगी। तुलसी उसी पल फैसला कर लेगी कि वह अपनी बेटी को इस जुल्म से बाहर निकालकर ही दम लेगी। तुलसी सबसे पहले परी को अपने पास रहने के लिए कहेगी ताकि वह सुरक्षित रह सके। इसके बाद वह रणविजय की सच्चाई सबके सामने लाने की ठान लेगी।
तुलसी एक ऐसा प्लान बनाएगी, जिससे रणविजय का असली चेहरा पूरे परिवार के सामने उजागर हो जाए। आने वाले दिनों में रणविजय को अपने किए पर पछताना पड़ेगा और वह परी के सामने माफी मांगने को मजबूर होगा। ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में यह ट्रैक घरेलू हिंसा जैसे गंभीर मुद्दे को मजबूती से उठाता नजर आएगा। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या तुलसी अपनी बेटी को इंसाफ दिला पाएगी और रणविजय को उसकी करनी की सजा मिलेगी या नहीं।