
KSBKBT 2 Upcoming Twist: टेलीविजन के मशहूर सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ की कहानी में अब तुलसी (Tulsi) ने अपनी बहू परी के लिए तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। तुलसी ने यह साबित कर दिया है कि रणविजय (Ranvijay) परी के लिए सही लड़का नहीं है। अब तक आपने देखा कि शालिनी ने मिहिर (Mihir) को बताया कि रणविजय पहले से ही शादीशुदा है और वह केवल पैसों के लिए परी (Pari) को फंसा रहा है। यह सच जानकर मिहिर गुस्से में आ जाता है और रणविजय तथा परी की शादी रोकने का फैसला करता है, जिससे रणविजय का सारा प्लान चौपट हो जाएगा। इसी बड़े खुलासे के बाद कहानी में कई अहम मोड़ आने वाले हैं।
घर में यह सारा ड्रामा होते ही, मिहिर गुस्से में आकर रणविजय और परी की सगाई तोड़ देगा। लेकिन, सच जानने के बाद भी परी अपनी जिद पर अड़ी रहेगी। परी दावा करेगी कि रणविजय उससे सच्चा प्यार करता था और यही वजह है कि उसकी पहली शादी टिक नहीं पाई। वहीं, मिहिर का भाई उसे तुलसी से तलाक लेने के लिए कहेगा। इन सभी घटनाक्रमों से तिलमिलाकर रणविजय अब बदला लेने के लिए तुलसी को जेल भेजने की साजिश रचने वाला है, जिससे घर में एक बड़ा बवाल खड़ा हो जाएगा।
सगाई टूटने और सबके सामने बेनकाब होने के बाद रणविजय का खून खौल उठेगा। उसे यकीन ही नहीं होगा कि तुलसी की वजह से उसके सारे राज परिवार के सामने आ गए हैं। इस अपमान का बदला लेने के लिए रणविजय एक बड़ा कदम उठाएगा और तुलसी को जेल भेजने की तैयारी करेगा। तुलसी के जेल जाते ही पूरा विरानी परिवार सदमे में आ जाएगा और मिहिर बहुत परेशान हो जाएगा।
ये भी पढ़ें- गंजे हो गए थे सलमान खान! 5-6 बार करवा चुके हैं हेयर ट्रांसप्लांट, डर्मेटोलॉजिस्ट का दावा
तुलसी के जेल जाते ही मिहिर बहुत पछताएगा। मिहिर को यह अफसोस होगा कि उसने अपनी बेटी परी के कहने पर रणविजय पर भरोसा किया। वह अपनी गलती सुधारने के लिए तुलसी को जेल से बाहर निकालने के लिए धरती-आसमान एक कर देगा। वहीं दूसरी तरफ, तुलसी की गैरमौजूदगी का फायदा नॉयना (Noyna) उठाने वाली है। नॉयना, मिहिर और उसके परिवार के करीब जाने की कोशिश करेगी, जिसमें परी भी उसकी मदद करेगी।
तुलसी के जेल जाने के बाद, ऋतिक (Hritik) भी घर में अकेला पड़ जाएगा और अपनी दोस्त मुन्नी को बहुत मिस करेगा। इसी बीच, घर में चल रहे तनाव के बीच, मौका पाते ही अंगद और वृंदा शादी करने का फैसला करने वाले हैं। उनके इस फैसले से घर में खुशियों का माहौल वापस आएगा। अच्छी खबर यह है कि अंगद और वृंदा की शादी से ठीक पहले तुलसी भी जेल से बाहर आ जाएगी, और वह दोनों की शादी से बहुत खुश होगी।






