क्योंकि सास भी कभी बहू थी में रिश्तों पर मंडराएगा संकट
KSBKBT 2 Spoiler: टीवी का पॉपुलर शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ नए ट्विस्ट और टर्न्स के साथ दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। मेकर्स लगातार ऐसे ड्रामे पेश कर रहे हैं, जिससे शो टीआरपी चार्ट्स में मजबूती से बना रहे। आने वाले एपिसोड्स में मिहिर, तुलसी, नॉयना और परिधि की जिंदगी में बड़ा भूचाल आने वाला है।
अब तक शो में देखा गया कि मिहिर अक्सर तुलसी और नंदिनी की गलतियां गिनवाता रहता है। इस बीच नॉयना को लगने लगता है कि मिहिर उससे प्यार करता है और वह उसकी जिंदगी में एक नई शुरुआत चाहता है। इसी गलतफहमी में नॉयना मिहिर और तुलसी के रिश्ते को तोड़ने की योजना बनाती है। अपकमिंग एपिसोड में नॉयना तलाक के पेपर्स तैयार करवाकर मिहिर के सामने रख देगी।
नॉयना मिहिर से कहेगी कि वह तुलसी को तलाक देकर उससे शादी करे। इस डिमांड से मिहिर हैरान रह जाएगा और साफ इंकार कर देगा। मिहिर नॉयना को बताएगा कि वह अपने बारे में नहीं, बल्कि उसके एक्स के लिए बात कर रहा था। दूसरी तरफ, परिधि अपने अतीत से निकल नहीं पा रही है। वह अपने एक्स को भूलने में नाकाम रहती है और पति से दूरी बनाने लगती है। परिधि अपने पति अजय से अलग कमरे में रहने की मांग करेगी, जिससे घर का माहौल और बिगड़ जाएगा।
ये भी पढ़ें- अनन्या पांडे के ग्लैमरस लुक पर पिता चंकी पांडे का मजेदार कमेंट, बोले- ये तो कॉमेडी शो है
ऑफिस सीन में अंगद और वृंदा की भिड़ंत होने वाली है। दोनों एक-दूसरे को ताने मारते नजर आएंगे। अंगद वृंदा से कहेगा कि उसने इंटरव्यू में बड़ी-बड़ी बातें की थीं, लेकिन अब तक कुछ साबित नहीं कर पाई। कहानी में बड़ा मोड़ तब आएगा जब परिधि अपने एक्स के साथ भागने की कोशिश करेगी। वह ससुराल छोड़ देगी और यह खबर सुनकर उसकी सास तुलसी हैरान रह जाएगी। तुलसी परिधि को वापस लाने के लिए हर संभव कोशिश करेगी। इस बीच मिहिर को भी अपनी गलतियों का एहसास होने लगेगा। आने वाले दिनों में शो में रिश्तों की नई परीक्षाएं देखने को मिलेंगी, जो दर्शकों को स्क्रीन से बांधे रखेंगी।