नॉयना ने मिहिर के साथ प्यार का इजहार किया
KSBKBT 2 Spoiler: स्टार प्लस का धारावाहिक शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ फिर से हाई-वोल्टेज ड्रामा लेकर आता है। जहां तुलसी और मिहिर के संबंधों में दरारें गहरी होती जा रही हैं, वहीं परिधि और नॉयना दोनों कहानी को नए मोड़ की ओर धकेलती हैं। शो में यह दिखाया गया है कि परिधि अपनी मां तुलसी को चैन से जीने नहीं देना चाहती। नकली आईडी बनाकर मुन्नी का ऋतिक से दोस्ती करवाना इसी साजिश का हिस्सा था। अब परिधि अपने फैसलों से ऐसा कदम उठाने वाली है, जिससे शांति निकेतन में हंगामा मच जाएगा।
आने वाले एपिसोड में मिहिर नॉयना को सच का आईना दिखाने की कोशिश करेगा। वह उसे समझाएगा कि उसे अपने एक्स के पास वापस जाना चाहिए। पर नॉयना ने मिहिर की बातों को गलत सुन लिया जाएगा और यह सोच बैठेगी कि मिहिर उसे प्यार करता है। नॉयना जल्द ही अपने दिल की बात मिहिर से कहेगी और बताएगी कि कॉलेज के समय से ही वह उसे चाहती है। मिहिर यह सुनकर सदमे में चला जाएगा और उससे दूरी बनाने लगेगा।
जब मिहिर साफ कर देगा कि तुलसी के अलावा वह किसी और के बारे में सोच ही नहीं सकता, तब नॉयना का दिल टूट जाएगा। इसी बीच उसका एक्स फिर से उसकी जिंदगी में दस्तक देगा और उसे पाने की कोशिश करेगा। ड्रामा यहीं खत्म नहीं होगा। परिधि दूसरी ओर अपनी शादी से नाखुश होकर बार-बार रणविजय से मिलने लगेगी। उसका एक्स उसे भड़काएगा और परिधि अपने एक्स के साथ भागने का फैसला कर लेगी। जैसे ही परिधि घर भागती है, शांति निकेतन में बवाल मच जाएगा और तुलसी-मिहिर को बड़ा झटका लगेगा।
ये भी पढ़ें- YRKKH में 15 साल का लीप, अभीरा-अरमान की जुदाई के बाद नई कहानी की शुरुआत
आने वाले एपिसोड्स में ऋतिक गलती से अपने ही घर की नौकरानी को डेट करने लगेगा। हालांकि यह राज ज्यादा दिनों तक किसी से छुपा नहीं रहेगा और खुलने पर बड़ा धमाका करेगा। बता दें कि क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 में अब कहानी नए मोड़ पर पहुंच गई है। नॉयना अब तय करती है कि वह अपनी जिंदगी में आगे बढ़ेगी, लेकिन उसकी नजर मिहिर और तुलसी के रिश्ते को तोड़ने पर है।