क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 अपकमिंग एपिसोड (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Latest Episode: टीवी का पॉपुलर शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ इन दिनों जबरदस्त हाई-वोल्टेज ड्रामे से दर्शकों को बांधे हुए है। कहानी एक बार फिर तुलसी विरानी और उनके परिवार के इर्द-गिर्द घूमती नजर आ रही है। मौजूदा ट्रैक में विरानी परिवार कोर्ट तक पहुंच चुका है, जहां हर रिश्ते की कड़ी परीक्षा हो रही है।
दरअसल, कहानी में सामने आया है कि रणविजय अपनी पत्नी परी पर अत्याचार करता है। जब तुलसी को अपनी बेटी की सच्चाई का पता चलता है, तो वह इंसाफ के लिए किसी भी हद तक जाने का फैसला कर लेती है। तुलसी और मिहिर ठान लेते हैं कि वो परी को इस रिश्ते से आजाद कराकर रहेंगे और रणविजय से उसका तलाक करवाएंगे।
जहां तुलसी अपनी बेटी के हक के लिए लड़ रही है, वहीं नॉयना ने पूरी कहानी को पलटने की साजिश रच ली है। वह रणविजय के लिए लॉयर के तौर पर गौतम विरानी को ही हायर कर लेती है। कोर्ट में गौतम को देखकर पूरे विरानी परिवार के पैरों तले जमीन खिसक जाती है।
गौतम कोर्ट पहुंचते ही अपने ही परिवार के खिलाफ आक्रामक रवैया अपनाता है। सबसे पहले वह हेमंत विरानी को अपमानित करता है। इसके बाद जैसे ही मिहिर उससे बात करने की कोशिश करते हैं, गौतम उन्हें भी चुप करा देता है। परिवार उसे समझाने की कोशिश करता है कि परी उसकी बहन है, लेकिन गौतम साफ कह देता है कि कानून में कहीं नहीं लिखा कि लॉयर अपने परिवार के खिलाफ केस नहीं लड़ सकता।
‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ में कोर्टरूम ड्रामे का सबसे चौंकाने वाला मोड़ तब आता है, जब गौतम अपनी ही बहन परी से तीखे और अपमानजनक सवाल पूछता है। उसके सवाल सुनकर कोर्ट में मौजूद हर शख्स हैरान रह जाता है। वहीं दूसरी तरफ नॉयना और रणविजय इस पूरे तमाशे का मजा लेते नजर आते हैं।
ये भी पढ़ें- रिलीज के बाद विवादों में घिरी ‘बॉर्डर 2’, जातिसूचक शब्द के आरोप में एक्टर्स-मेकर्स पर FIR की मांग
गौतम यहीं नहीं रुकता, वह अपनी मां तुलसी को भी कोर्ट में बेइज्जत करता है। बेटे की हरकतें देखकर तुलसी का दिल टूट जाता है, लेकिन हालात ऐसे हैं कि वह चाहकर भी कुछ नहीं कर पाती। इसी बीच अंगद भी परी के खिलाफ खड़ा नजर आता है, जिससे परी और वृंदा के बीच तीखी बहस शुरू हो जाती है।
आने वाले एपिसोड्स में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या तुलसी अपनी बेटी को इंसाफ दिला पाएगी या नॉयना और गौतम की चालें विरानी परिवार को और तोड़ देंगी।