क्योंकि सास भी कभी बहू थी (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है। हालिया एपिसोड्स में जहां तुलसी वीरानी अपने बेटे अंगद के खिलाफ खड़ी नजर आईं, वहीं अब कहानी में जबरदस्त मोड़ आने वाला है। ड्रिंक एंड ड्राइव केस में गिरफ्तार हुए अंगद पर एक्सीडेंट का भी आरोप लगा है और उसकी मेडिकल रिपोर्ट में शराब की पुष्टि होने के बाद तुलसी ने उसे बेल दिलाने से साफ मना कर दिया था।
लेकिन शो के आने वाले एपिसोड्स में बड़ा ट्विस्ट देखने को मिलेगा। स्टार प्लस ने हाल ही में अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर शो का एक प्रोमो शेयर किया है, जिसमें एक नई लड़की की एंट्री दिखाई गई है। यह लड़की चॉल में रहती है और ट्रैफिक पुलिस की बहन होती है।
दरअसल, प्रोमो में दिखाया गया है कि यह लड़की तुलसी को फोन करती है और उसे बताती है कि अंगद निर्दोष है और उसके पास ऐसा सबूत है जिससे सच सामने आ सकता है। क्योंकि उस लड़की ने सीसीटीवी फुटेज हासिल किया है, जिसमें पूरी सच्चाई है।
वहीं शो के अपकमिंग एपिसोड में देखेंगे कि अंगद की बेगुनाही साबित करने के इस मिशन में वह लड़की तुलसी की मदद करने वाली है। दूसरी तरफ, जब अंगद अपने दोस्त को फोन कर सच्चाई बताने को कहता है, तो वह दोस्त मुकर जाता है और कहता है कि गाड़ी अंगद ही चला रहा था।
हालांकि, पुलिस जब सीसीटीवी फुटेज की जांच की बात करती है, तभी नया खेल शुरू होता है। अंगद के दोस्त समीर को बचाने के लिए सीसीटीवी फुटेज डिलीट करने की साजिश रची जाती है, जिसमें ट्रैफिक पुलिस भी शामिल हो जाता है। वह किसी अजनबी से पैसे लेकर यह काम करने को तैयार हो जाता है।
ये भी पढ़ें- फिल्मी सितारों की असली दोस्ती, इंडस्ट्री के बाहर या दिल के अंदर? जानें सच्चाई
लेकिन ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ शो की कहानी में टर्निंग पॉइंट तब आता है जब वह फुटेज गलती से उसकी बहन के हाथ लग जाती है। फुटेज देखने के बाद वह समझ जाती है कि अंगद को झूठे केस में फंसाया जा रहा है और असली गुनहगार कोई और है। फिलहाल अब शो के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि तुलसी अपने बेटे को कैसे बचाती है।