अमर उपाध्याय ने बताया कितने दिन चलेगा क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu thi 2: क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 टीवी सीरियल को लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। आज से ही शो का नया सीजन टीवी पर प्रसारित होने वाला है। अमर उपाध्याय जो सीरियल में मिहिर वीरानी के रूप में वापसी करने जा रहे हैं उन्होंने शो को लेकर बातचीत की। उन्होंने बताया कि पिछला सीजन 8 साल तक चला था, लेकिन नया सीजन उतना लंबा नहीं खींचा जाएगा। आइए जानते हैं शो के नए सीजन में हुए बदलाव और इसकी कहानी को लेकर उन्होंने क्या कुछ बताया है।
अमर उपाध्याय ने इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए बताया कि समय बदल गया है, उस हिसाब से कुछ किरदार भी बदले गए हैं मैं और स्मृति वही हैं। शो का फील भी वही रहेगा। लेकिन कुछ नई फीलिंग और ट्विस्ट के साथ शो को मॉडर्नाइज करने का पूरा प्रयास किया गया है।
ये भी पढ़ें- सुशांत सिंह राजपूत मामले में नया ट्विस्ट, रिया चक्रवर्ती को मिला कोर्ट का नोटिस
बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि मिहिर थोड़ा बदल गया है। अब वह बड़ा बिजनेसमैन हो गया है। सीजन 1 में वह बिजनेस में अपने पिता की हेल्प करने भारत आया था, लेकिन अब वह खुद एक बड़ा बिजनेस खिलाड़ी बन चुका है।
बातचीत के दौरान अमर उपाध्याय ने यह भी बताया कि मिहिर और तुलसी भले ही वक्त के साथ बदल गए हों, लेकिन दर्शकों को उनका पुराना ही बॉन्ड देखने को मिलेगा। उन्होंने यह भी बताया कि इस बार शो को ज्यादा खींचा नहीं जाएगा। यह बहुत ज्यादा से ज्यादा 10 महीने या फिर 1 साल तक चलेगा। आपको बता दें कि पिछला सीजन 2000 से लेकर 2008 तक निरंतर चला था। शो की टीआरपी भी कांस्टेंट थी जिसमें ज्यादा गिरावट देखने को नहीं मिली थी, हालांकि सीजन वन के आखिरी दौर में टीआरपी में गिरावट दर्ज जरूर की गई थी। क्योंकि सास भी कभी बहू थी के दूसरे सीजन को लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है, इसको लेकर चर्चा भी खूब हुई है, अब देखना यह होगा कि टीवी पर इसका प्रदर्शन कैसा रहता है।