सोनाक्षी सिन्हा और कुश सिन्हा (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा अक्सर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रही हैं। बीते साल उन्होंने अपनी शादी को लेकर खूब सुर्खियों बटोरी थीं। हालांकि, एक्ट्रेस ने जून 2024 में अपने बॉयफ्रेंड और एक्टर जहीर इकबाल संग रजिस्टर्ड मैरिज की थी।
लेकिन शादी के तुरंत बाद ऐसी खबरें आने लगीं कि सोनाक्षी के परिवार, खासतौर पर उनके भाई कुश सिन्हा, इस रिश्ते से खुश नहीं थे और उन्होंने शादी में शिरकत नहीं की थी। अब एक साल बाद कुश सिन्हा ने इस पूरे मामले पर चुप्पी तोड़ी है और अफवाहों पर पूरी तरह से विराम लगा दिया है।
कुश सिन्हा ने बहन की शादी को लेकर कही ये बात
दरअसल, कुश सिन्हा इन दिनों अपनी डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म ‘निकिता रॉय’ को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में सोनाक्षी लीड रोल निभा रही हैं। फिल्म के प्रमोशन के दौरान कुश ने एक इंटरव्यू में अपनी बहन की शादी और उस समय उठे विवादों पर पहली बार खुलकर बात की।
कुश ने कहा, “पिछले साल से एक गलतफहमी फैल रही है। सोनाक्षी मेरी बहन है और मैं उसकी शादी में पूरी तरह से मौजूद था। मुझे नहीं पता ये अफवाह कहां से और कैसे आई कि मैं शामिल नहीं हुआ।”उन्होंने आगे कहा, “मैं अपनी बहन से बेहद प्यार करता हूं। ये सारी बातें पूरी तरह से गलत हैं।”
सोनाक्षी के अभिनय की तारीफ करते हुए कुश ने कहा कि उन्होंने ‘निकिता रॉय’ के लिए अपनी बहन को इसलिए चुना क्योंकि उनके मुताबिक बहुत कम ऐसी अभिनेत्रियां हैं जो इस तरह की भूमिका निभा सकती हैं। उन्होंने बताया कि फिल्म में सोनाक्षी का किरदार काफी चुनौतीपूर्ण है और वह इसे बखूबी निभा रही हैं।
ये भी पढ़ें- इस दिन आएगा थलपति विजय की आखिरी फिल्म ‘जन नायगन’ का पहला लुक, पोस्ट शेयर कर मेकर्स ने किया रिवील
जानें कब रिलीज होगी सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म
खास बात ये है कि फिल्म ‘निकिता रॉय’ में सोनाक्षी के साथ परेश रावल और अर्जुन रामपाल जैसे अनुभवी कलाकार भी नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन खुद कुश सिन्हा कर रहे हैं और यह उनकी डायरेक्टोरियल पारी की पहली फिल्म है। यह फिल्म 27 जून 2025 को थिएटर में दस्तक देने जा रही है।
इससे पहले सोनाक्षी फिल्म ‘काकुड़ा’ में नजर आई थीं, जिसमें उन्होंने रितेश देशमुख और साकिब सलीम के साथ स्क्रीन शेयर की थी। अब फैंस उन्हें एक गंभीर किरदार में बड़े पर्दे पर देखने के लिए उत्साहित हैं।