‘कंट्रोल फ्रीक’ कमेंट पर छलका कुनिका सदानंद का दर्द
Kunika Sadanand Farah Khan Conversation: बॉलीवुड में सितारे अक्सर अपने प्रोफेशनल काम के साथ-साथ निजी जिंदगी के अनुभव भी खुलकर शेयर करते नजर आते हैं। ऐसा ही एक दिलचस्प और इमोशनल पल तब देखने को मिला, जब मशहूर फिल्ममेकर और कोरियोग्राफर फराह खान एक्ट्रेस कुनिका सदानंद के घर पहुंचीं। इस मुलाकात के दौरान दोनों के बीच जिंदगी, रिश्तों और पुराने अनुभवों को लेकर खुलकर बातचीत हुई, जिसने फैंस का भी ध्यान खींचा।
बातचीत की शुरुआत एक हल्के-फुल्के मजाक से हुई, जब फराह खान ने हंसते हुए कुनिका को नया बॉयफ्रेंड ढूंढने की सलाह दे डाली। हालांकि, इस मजाक के पीछे एक पुरानी याद जुड़ी थी, जिसे कुनिका ने खुद शेयर किया। उन्होंने ‘बिग बॉस 19’ के दौरान का एक किस्सा याद किया, जब फराह खान ने उनके व्यवहार पर टिप्पणी करते हुए उन्हें ‘कंट्रोल फ्रीक’ कहा था। कुनिका के मुताबिक, उस वक्त यह बात उन्हें बेहद चुभी थी और वह अंदर से टूट गई थीं। उन्होंने स्वीकार किया कि इस कमेंट के बाद वह काफी देर तक रोई थीं।
कुनिका ने बताया कि उस घटना ने उन्हें खुद के बारे में सोचने पर मजबूर कर दिया। उन्होंने कहा कि वह हमेशा अपने रिश्तों में जरूरत से ज्यादा प्यार और केयर देने की कोशिश करती रही हैं, जिससे कई बार सामने वाले को घुटन महसूस होने लगती थी। चाहे दोस्ती हो, प्यार हो या पारिवारिक रिश्ता, वह हर चीज को अपने हाथ में रखने की कोशिश करती थीं। लेकिन समय के साथ जब उन्होंने इस आदत को कम किया, तो उन्हें खुद में एक पॉजिटिव बदलाव नजर आया।
एक्ट्रेस ने फराह से बातचीत के दौरान यह भी माना कि अब उन्हें लगता है कि फराह की बात पूरी तरह गलत नहीं थी। उन्होंने अपने पुराने रिश्तों को याद करते हुए समझा कि कई बार ज्यादा ध्यान और ज्यादा केयर भी रिश्तों को बोझिल बना सकती है। कुनिका सदानंद की यह ईमानदारी भरी बात सुनकर फराह खान ने मजाकिया लहजे में कहा कि अब तो नया बॉयफ्रेंड बनाने का सही वक्त आ गया है।
ये भी पढ़ें- ओटीटी पर सीक्वल्स का दबदबा, फीमेल सेंट्रिक कहानियों ने जीता दर्शकों का दिल
इसके बाद फराह खान ने भी अपनी निजी जिंदगी से जुड़ा अनुभव शेयर किया। उन्होंने बताया कि वह भी पहले काफी कंट्रोलिंग स्वभाव की हुआ करती थीं, खासकर घर के मामलों में। फिल्मों के सेट पर हर चीज को कंट्रोल करने की आदत धीरे-धीरे उनकी निजी जिंदगी का हिस्सा बन गई थी। हालांकि, समय के साथ उन्होंने यह समझा कि हर चीज को कंट्रोल करना जरूरी नहीं होता। फराह ने कहा कि अब वह जानबूझकर चीजों को छोड़ना सीख रही हैं। वह अपने परिवार को अपने फैसले खुद लेने देती हैं और मानती हैं कि आजादी देने से रिश्ते बेहतर होते हैं।