एकनाथ शिंदे के बाद कुणाल कामरा ने वित्त मंत्री पर साधा निशाना, नया वीडियो वायरल
Kunal Kamra New Video: कुणाल कामरा का नया वीडियो वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की आलोचना पर आधारित है। कुणाल कामरा इस समय एकनाथ शिंदे पर विवादित टिप्पणी को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इसी बीच उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक और वीडियो पब्लिश किया है, जिसमें वह वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर निशाना साधते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने एक बार फिर फिल्मी गीत का सहारा लिया है, वह फिल्म चालबाज के गाने हवा हवाई की धुन पर अपना लिखा हुआ गीत सुनाते हुए नजर आए हैं।
अपने वीडियो के माध्यम से वह निर्मला सीतारमण पर टैक्स सिस्टम को लेकर सवाल करते हुए दिखाई दिए हैं। करीब डेढ़ मिनट के इस वीडियो में कुणाल कामरा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को निर्मला ताई कहते हुए दिखे हैं। कुणाल कामरा ने उनकी टैक्स नीति पर सवाल उठाया है। वीडियो की शुरुआत उन्होंने, इन सड़कों की बर्बादी करने सरकार है आई, मेट्रो है इनके मन में खोदकर लें अंगड़ाई, ट्रैफिक बढ़ाने यह है आई, कहते हैं इसको तानाशाही।
ये भी पढ़ें- छावा जितना भी नहीं कमा पाएगी सलमान खान की सिकंदर! ओपनिंग डे प्रेडिक्शन पर भड़के यूजर्स
इसके आगे वह टेक्स्ट सिस्टम और उसके बोझ तले दब रहे मिडिल क्लास की बात करते हैं, कॉरपोरेट से ज्यादा टेक्स्ट तो कॉर्पोरेट एम्पलाई भरेगा। वह गाते हैं, देश में इतनी महंगाई सरकार के साथ है आई, लोगों की लूटने कमाई साड़ी वाली दीदी है आई, सैलरी चुराने यह है आई, कहते हैं इसको निर्मल ताई। कुणाल कामरा पर इस समय महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को कथित तौर पर गद्दार कहने का आरोप लगा हुआ है और यह मामला सुर्खियों में बना हुआ है। शिव सैनिकों ने हैबिटेट स्टूडियो में तोड़फोड़ की थी। कुल मिलाकर महाराष्ट्र के सियासत में भूचाल मचा हुआ है, लेकिन कुणाल कामरा का नया वीडियो अब वित्त मंत्री की आलोचना से भरा है, अब ऐसे में देखना यह होगा कि उनकी तरफ से इस पर क्या रिएक्शन सामने आता है।