क्योंकि सास भी कभी बहू थी ट्विस्ट (सोर्स- सोशल मीडिया)
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Spoiler: टीवी का पॉपुलर शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ एक बार फिर जबरदस्त ट्विस्ट और हाई-वोल्टेज ड्रामे की ओर बढ़ रहा है। इन दिनों सीरियल की कहानी में नॉयना की मुश्किलें लगातार बढ़ती नजर आ रही हैं। तुलसी की घर में वापसी के बाद से ही नॉयना के मन में डर बैठ गया है कि कहीं उसकी सारी चालें बेनकाब न हो जाएं और उसे इस घर से बाहर का रास्ता न दिखा दिया जाए।
अब तक आपने शो में देखा कि तुलसी की वजह से मिहिर को अपनी बेटी परी की शादीशुदा जिंदगी की सच्चाई का पता चलता है। घरेलू हिंसा की बात सामने आते ही मिहिर का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाता है और वह साफ शब्दों में ऐलान करता है कि वह हर हाल में रणविजय और परी का तलाक करवाएगा। मिहिर के इस फैसले से जहां परी को राहत की उम्मीद नजर आती है, वहीं नॉयना पूरी तरह बौखला जाती है।
नॉयना को डर सताने लगता है कि अगर तलाक हो गया तो बापजी की दौलत और रसूख उसके हाथ से निकल सकता है। आने वाले एपिसोड्स में मिहिर तलाक की प्रक्रिया शुरू करने वाला है। तलाक की बात सुनकर परी चैन की सांस लेती नजर आएगी, लेकिन रणविजय इस फैसले को आसानी से स्वीकार नहीं करेगा। गुस्से में आकर वह एक बार फिर परी के साथ बदसलूकी करता दिखाई देगा, जिससे हालात और भी बिगड़ जाएंगे।
इसी बीच कहानी में एक और ट्रैक जोर पकड़ने वाला है। ऋतिक और मुन्नी की लव स्टोरी दोबारा शुरू होने के संकेत मिल रहे हैं। कलेक्टर बन चुकी मुन्नी भले ही जिंदगी में आगे बढ़ गई हो, लेकिन वह अपने पहले प्यार ऋतिक को अब तक भुला नहीं पाई है। वहीं ऋतिक भी एक बार फिर मुन्नी की ओर खिंचता हुआ नजर आएगा। सबसे बड़ा ड्रामा तब होगा जब नॉयना और तुलसी आमने-सामने होंगी।
परी के मुद्दे पर नॉयना तुलसी के सामने कैंची की तरह अपनी जुबान चलाएगी, लेकिन तुलसी भी उसे करारा जवाब देगी। इसी टकराव के दौरान पार्थ नॉयना की सबसे बड़ी साजिश का पर्दाफाश कर देगा। पार्थ तुलसी को बता देगा कि नॉयना ने सिर्फ पैसों के लालच में बापजी की पोती से शादी करने की साजिश रची थी और उसी ने उसके कान भरे थे।
ये भी पढ़ें- द राजा साब को नहीं बचा पाया प्रभास का स्टारडम, 12वें दिन बॉक्स ऑफिस पर बड़ा झटका
पार्थ की सच्चाई सामने आते ही तुलसी मिहिर को पूरी बात बताएगी। यह सुनकर मिहिर को गहरा सदमा लगेगा और नॉयना के साथ उसका बड़ा झगड़ा होगा। जल्द ही तुलसी और मिहिर बापजी को भी सच्चाई बताने वाले हैं, जिसके बाद नॉयना की सारी चालें धरी की धरी रह जाएंगी और घर में एक बार फिर बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।