
क्योंकि सास भी कभी बहू थी (फोटो- सोशल मीडिया)
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Update: ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में एक बार फिर अतीत का साया वर्तमान पर भारी पड़ने वाला है। स्मृति ईरानी और अमर उपाध्याय स्टारर इस शो में इन दिनों इमोशनल ड्रामा अपने चरम पर है। परी की दर्दनाक हालत और तुलसी का ममतामयी रूप दर्शकों को भावुक कर रहा है, लेकिन आने वाले एपिसोड्स में कहानी एक ऐसे मोड़ पर पहुंचने वाली है, जहां तुलसी और मिहिर की जिंदगी पूरी तरह उलट जाएगी।
अब तक आपने देखा कि रणविजय का घर छोड़ने के बाद परी पूरी तरह टूट चुकी है। तुलसी उसे सहारा देने की पूरी कोशिश कर रही है। वह अपने हाथों से परी को खाना खिलाती है और उसे मानसिक शांति पाने की सलाह देती है। तुलसी का यह प्यार परी को अंदर तक झकझोर देता है और उसे अपनी गलती का एहसास होता है कि कैसे उसने कभी तुलसी को नजरअंदाज कर रणविजय को चुना था। वहीं अंगद, वृंदा को याद दिलाता है कि परी पहले कैसी थी और उसके साथ जो हो रहा है, वह उसके कर्मों का नतीजा है।
इसी बीच कहानी में एक नया तूफान आने वाला है। आने वाले एपिसोड में मिहिर और तुलसी को पता चलेगा कि वे शांति निकेतन को बचा नहीं पा रहे हैं। हालात ऐसे बन जाएंगे कि दोनों को कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ेगा। उधर, तुलसी परी को रणविजय से हमेशा के लिए दूर रखने के लिए तलाक की अर्जी देने का फैसला करती है। इतना ही नहीं, वह परी की मुलाकात उसके पहले पति से भी करवाएगी, जिसकी दूसरी पत्नी की भी मौत हो चुकी है।
कोर्ट में मिहिर और तुलसी की जिंदगी का सबसे बड़ा झटका उनका इंतजार कर रहा होगा। वहां दोनों का सामना उनके बेटे गौतम विरानी से होगा, जो अब उनके खिलाफ केस लड़ने लौटा है। गौतम को देखते ही मिहिर और तुलसी के पैरों तले जमीन खिसक जाएगी। बेटे के नाम पर लगा यह कलंक दोनों को अंदर तक तोड़ देगा। गौतम साफ शब्दों में कह देगा कि वह शांति निकेतन को उनसे छीन लेगा।
ये भी पढ़ें- राही और माही करेंगी अनुपमा से बगावत, वसुंधरा सुनाएगी बड़ा फरमान
हालात ऐसे बन जाएंगे कि तुलसी और मिहिर को अपने ही बेटे के खिलाफ खड़ा होना पड़ेगा। माता-पिता होने के बावजूद उन्हें कोर्ट में यह साबित करना होगा कि वे शांति निकेतन को बचाने के हकदार हैं। इसी बीच कहानी में मुन्नी की एंट्री होगी, जो सही वक्त पर शांति निकेतन के अहम पेपर्स निकालकर तुलसी को सौंप देगी। मुन्नी की मदद से तुलसी कोर्ट में गौतम को मात देने में सफल होगी। क्योंकि सास भी कभी बहू थी में दर्द, टकराव और भावनाओं का सैलाब देखने को मिलेगा, जो दर्शकों को एक बार फिर पुराने दिनों की याद दिला देगा।






