मिहिर करेगा नॉयना के माथे पर किस
KSBKBT 2 Spoiler: टीवी के सबसे चर्चित शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में अब रिश्तों का समीकरण पूरी तरह बदलने वाला है। शो में जल्द ही ऐसा मोड़ आने वाला है, जो दर्शकों को चौंका देगा। नॉयना के मिहिर पर डोरे डालने से लेकर तुलसी के शक तक, कहानी अब एक नए रोमांचक मोड़ की तरफ बढ़ रही है। शो में अब तक देखा गया कि नॉयना, तुलसी की गैर-मौजूदगी में मिहिर के करीब आने की कोशिश कर रही है।
परी, तुलसी को मिहिर और नॉयना की रोमांटिक तस्वीरें दिखाती है, जिसके बाद तुलसी कहती है कि उसे अपने पति पर पूरा भरोसा है। लेकिन आने वाले एपिसोड्स में ये भरोसा धीरे-धीरे हिलने वाला है। कहानी में नया ड्रामा तब शुरू होगा जब गायत्री तुलसी को बताएगी कि अमेरिका में नॉयना मिहिर से कैसे चिपकती है। गायत्री की बातें सुनकर तुलसी के मन में शक के बीज पड़ जाएंगे। उसे लगने लगेगा कि कहीं नॉयना ने सच में मिहिर को अपने जाल में फंसा तो नहीं लिया।
‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में आने वाले एपिसोड में दर्शक देखेंगे कि नॉयना मिहिर को अपने कमरे तक ले जाएगी और नशे की हालत में उसे ‘आई लव यू’ कह देगी। मिहिर भी उस पल में पिघलता नजर आएगा और नॉयना के माथे पर किस कर देगा। लेकिन यह सीन सच नहीं होगा, दरअसल, ये सब नॉयना का सपना होगा, जो वह खुली आंखों से देख रही होगी। इस बीच तुलसी फैसला करेगी कि वह किसी भी कीमत पर अमेरिका जाएगी। उसके बच्चे इस फैसले में उसकी मदद करेंगे।
दूसरी ओर, परी इस बात से सदमे में आ जाएगी कि तुलसी सच में अमेरिका जाने की सोच चुकी है। जब तुलसी अमेरिका पहुंचेगी, तो वह नॉयना के सारे चालाक प्लान्स को नाकाम कर देगी। तुलसी अब नॉयना के खिलाफ मोर्चा खोलने के लिए पूरी तरह तैयार है। शो के आने वाले एपिसोड्स में प्यार, धोखा और भावनाओं का जबरदस्त टकराव देखने को मिलेगा। नॉयना का सपना, तुलसी का शक और मिहिर की दुविधा, इन सबके बीच कहानी में आने वाला है एक बड़ा धमाका।