तुलसी ने अंगद के मुंह पर जड़ा जोरदार तमाचा
KSBKBT 2 Upcoming Update: टीवी का पॉपुलर शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ इस वक्त अपने हाईवोल्टेज ड्रामे के चलते जबरदस्त चर्चा में है। शो में एक के बाद एक ट्विस्ट आ रहे हैं, जिससे दर्शक अपनी नजरें स्क्रीन से नहीं हटा पा रहे। अब कहानी में एक ऐसा मोड़ आने वाला है, जो पूरे विरानी परिवार की स्थिति बदल देगा।
पिछले एपिसोड में देखा गया कि अंगद ने मिताली के सामने उसकी पोल खोल दी थी और उसे धमकी दी थी कि अगर उसने खुद शादी नहीं तोड़ी, तो वो परिवार के सामने सच उगल देगा। दूसरी तरफ मिहिर को यह एहसास होता है कि नॉयना के आने के बाद वह कितना बदल गया है और तुलसी के प्रति उसका प्यार फीका पड़ गया है। अब आने वाले एपिसोड में तुलसी और अंगद आमने-सामने होंगे।
आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि मिताली के जाने के बाद अंगद वृंदा से शादी करने के लिए कहेगा। जैसे ही तुलसी को इस बारे में पता चलता है, वह गुस्से में आग-बबूला हो जाएगी और अंगद के मुंह पर एक जोरदार थप्पड़ जड़ देगी। तुलसी का मानना होगा कि वृंदा के कारण अंगद अपने परिवार की इज़्ज़त को दांव पर लगा रहा है।
तुलसी वृंदा को भी चेतावनी देगी कि वह इस रिश्ते से दूर रहे। लेकिन वृंदा अपने प्यार से पीछे नहीं हटेगी और अंगद के साथ रहने का फैसला लेगी। इस फैसले से विरानी परिवार में हलचल मच जाएगी। इधर नॉयना अपने पुराने खेल पर लौट आएगी और एक बार फिर तुलसी के खिलाफ मिहिर के कान भरेगी। वह मिहिर को यह यकीन दिलाने की कोशिश करेगी कि तुलसी घर में मिताली जैसी बहू नहीं चाहती। नॉयना की चाल इस बार तुलसी के रिश्ते को और जटिल बना देगी।
ये भी पढ़ें- यामी गौतम और इमरान हाशमी की ‘हक’ की कमाई में भारी गिरावट, जानें 5वें दिन की कमाई
आखिरकार तुलसी, अंगद और वृंदा की शादी के लिए हां कर देगी, लेकिन यह फैसला उसके लिए भारी पड़ जाएगा। तुलसी की हामी सुनते ही अंगद और वृंदा गुपचुप शादी कर लेंगे। इस शादी से मिहिर पूरी तरह टूट जाएगा और तुलसी से नाराज हो जाएगा। शादी के बाद मिहिर को एहसास होगा कि वह अब भी तुलसी से प्यार करता है, लेकिन अब बहुत देर हो चुकी है। वहीं परी अपनी शादी की तैयारियों में लग जाएगी, जिससे घर में एक और ड्रामा शुरू हो जाएगा।