कृति खरबंदा वर्कआउट वीडियो
Kriti Kharbanda Yoga Asanas: कृति खरबंदा अपने वर्कआउट वीडियो की वजह से सुर्खियों में आ गई हैं। सोशल मीडिया पर कृति के वर्कआउट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह उल्टी लटकी हुई नजर आ रही हैं। उनके इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया पर यूजर उनसे इस आसन का नाम पूछ रहे हैं। वह पूछ रहे हैं कि यह उल्टासन है या लटकासन इसे किस नाम से पुकारा जाना चाहिए।
कृति खरबंदा के काम की अगर बात करें तो वह इस समय राणा नायडू सीजन 2 की शूटिंग में व्यस्त हैं। जिसमें वह राणा दग्गुबाती और वेंकटेश दग्गुबाती के साथ अहम भूमिका में नजर आने वाली हैं। लेकिन इसी बीच उनका वर्कआउट वाला वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें वह लटक कर योग आसन करते हुए नजर आ रही है। उनके साथ उनका ट्रेनर भी मौजूद है। इस आसन को देखकर लोगों ने उनसे पूछना शुरू कर दिया है कि यह किस तरह का योगासन है इसे लटकासन कहे या उल्टासन तो वहीं एक यूजर ने यह भी लिखा है कि आपकी शरीर अच्छी है, आपको बहुत ज्यादा एक्सरसाइज की जरूरत नहीं है।
ये भी पढ़ें- छावा तेलगु में भी हो रही रिलीज, बॉक्स ऑफिस पर फिर दहाड़ेगी विक्की कौशल की फिल्म
वर्कआउट वाला यह वीडियो खुद कृति खरबंदा ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में शेयर किया है और कैप्शन भी मजेदार लिखा है। कैप्शन में उन्होंने लिखा है, जीवन बेहतर है, उल्टा। अपनी सीमाओं को आगे बढ़ाते हुए। एक बार में एक आसान। आगे उन्होंने लिखा कि एक समय ऐसा आता है जब आगे बढ़ना मुश्किल होता है, प्रेरणा पाने के लिए, यह विश्वास करने के लिए कि आप कर सकते हैं और आप इसे करना चाहते हैं। आप कैसे इससे बाहर निकलते हैं? आप इन भावनाओं के साथ काम करते हैं, आप दर्द से जूझते हैं और उसके साथ काम करते हैं आप अगर अपनी भावनाओं को ठीक करने और तैयार महसूस करने का इंतजार कर रहे हैं तो आप को लंबा इंतजार करना पड़ेगा। अपने शरीर और दिमाग का सम्मान करें, लेकिन उन्हें यह भी बताएं कि संचालक आप हैं, आप जहां पहुंचना चाहते हैं वहां पहुंचे।