कृति खरबंदा ने पति पुलकित के बर्थडे पर शेयर की क्यूट फोटो(फोटो,सोर्स सोशल मीडिया)
मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट अक्सर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं। कपल इसी साल शादी के बंधन में बंधे हैं। इसी बीच बीते दिन यानी 30 दिसंबर को पुलकित सम्राट ने अपना 41वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस खास मौके पर एक्ट्रेस ने खूब सारी फोटो शेयर कर उन पर प्यार लुटाया। वहीं हाल में एक और तस्वीर शेयर की है, जिसमें खास अंदाज में अपने प्यार का इजहार किया है।
दरसल, कृति ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पति पुलकित सम्राट संग कई सारी तस्वीर शेयर कर उन्हें खास अंदाज में बर्थडे विश किया थ। इतना ही नहीं, कृति ने बर्थडे पोस्ट में पुलकित की खूब तारीफ भी की। इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा कि, “मेरे पसंदीदा व्यक्ति, सबसे अच्छे दोस्त, प्रेमी, साथी, टूर गाइड, शेफ, मेरे पति को जन्मदिन की शुभकामनाएं! क्या करती मैं तेरे बिना! तू है तो सब है, नहीं तो तेरे बिना कुछ भी नहीं।
पति के बर्थडे पर खास अंदाज में किया इजहार
कृति द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में कपल एक साथ वक्त बिताते नजर आ रहे हैं। इससे अलावा कृति ने कुछ और तस्वीर हाल ही में अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की हैं। जिसमें बर्फ से हर्ट बनाकर अपने प्यार का इजहार करती नजर आ रही हैं। इसमें उन्होंने म्यूजिक भी दिया है दिल तू..जान तू…। ऐसे में अब फैंस बेहद प्यार लुटा रहे हैं।
आपको बता दें कि कृति और पुलकित ने 15 मार्च को शादी की थी। दोनों ने शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थी और कपल ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था कि गहरे नीले आसमान से लेकर सुबह की ओस तक… उतार-चढ़ाव के बीच, यह सिर्फ तुम ही हो। शुरुआत से लेकर अंत तक, हर पल, जब मेरा दिल अलग तरह से धड़कता है, और तुम ही वो।
एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
कपल का ऐसे शुरू हुआ करियर
इस कपल ने पहली बार साल 2018 में फिल्म वीरे की वेडिंग में एक साथ काम किया था। इसके बाद साल 2019 की कॉमेडी “पागलपंती” में भी दिखाई दिए थे। इसके अलावा, कृति ने पुलकित के साथ बेजॉय नांबियार की “तैश” में नजर आई, जिसमें हर्षवर्धन राणे, जिम सर्भ, संजीदा शेख और अभिमन्यु सिंह भी थे। साथ ही कृति खरबंदा ने हिंदी, तमिल और तेलुगु फिल्मों में भी काम किया है।
वहीं अगर पुलकित की बात करें, तो वह फुकरे फिल्म में अहम भूमिका निभाई थी। इसके बाद डॉली की डोली,” “बैंगिस्तान,” “सनम रे,” “जुनूनियत” और “हाथी मेरे साथी” जैसी फिल्मों में नजर आए हैं। बता दें, एक्टर को एकता कपूर के जाने-माने टीवी शो “क्योंकि सास भी कभी बहू थी” में निभाए किरदार से पहचान मिली थी।