अगस्त में होगी OTT पर कोरियन ड्रामा की स्ट्रीमिंग
Korean Dramas on OTT: भारत के यूथ में के-ड्रामा का काफी क्रेज हैं। अगर आप के–ड्रामा लवर्स हैं, तो अगस्त आपके लिए बहुत ही स्पेशल होने वाला है। थ्रिलर, रोमांस,कॉमेडी का जबरदस्त तड़का लगने वाला है। नेटफ्लिक्स, अमेज़ॅन प्राइम वीडियो, जी5, डिज्नी+हॉटस्टार, एमएक्स प्लेयर, और विकी जैसे प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं। इनमें से कुछ प्लेटफॉर्म पर आप मुफ्त में कोरियन ड्रामा देख सकते हैं, जबकि कुछ के लिए सदस्यता की आवश्यकता होती है।
मैरी किल्स पिपल एक मेडिकल थ्रिलर ड्रामा है। एक डॉक्टर जो प्लास्टिक सर्जन के साथ मिलकर टर्मिनली बीमार मरीजों को गुप्त तरीके से मार देती है। फिल्म की कहानी के हर एक मोड़ में आपके ट्विस्ट देखने को मिलेगी। इसे आप एमबीसी टीवी पर देख सकते हैं। माय लवली जर्नी नेटफ्लिक्स पर जल्द ही स्ट्रीम होने वाला है। माय लवली जर्नी एक ट्रैवल जर्नलिस्ट की कहानी, जो असाइनमेंट्स के जरिए खुद की पहचान फिर से खोजती है।
आवर गोल्डन डेज फैमिली रोमांस ड्रामा है। आवर गोल्डन डेज परिवार की तीन पीढ़ियों की सुनहरी यादों और एक लव ट्राएंगल पर आधारित है। आवर गोल्डन डेज केबीएस ड्रामा पर 9 अगस्त 2025 को स्ट्रीम होगी। ‘एमा’ को आप 22 अगस्त से नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। एमा एक टॉप एक्ट्रेस और न्यूकमर के बीच करिश्मा, इंडस्ट्री के पीछे छुपा अंधेरा सच उजागर करती है।
ट्वेल्व एक एक्शन थ्रिलर सीरीज है। ट्वेल्व में मा डोंग सियोक लीड रोल में नजर आ रही हैं। इसमें रहस्यमय घटनाओं से भरा हुआ। कोरियन ड्रामा ट्वेल्व 23 अगस्त से डिज्नी+सिंगापुर में स्ट्रीम होगी। बोन ऐपेटाइट, योर मैजेस्टी एक टाइम ट्रैवल और फूड ड्रामा है। ये सीरीज 23 अगस्त 2025 को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। बोन ऐपेटाइट, योर मैजेस्टी एक फ्रेंच शेफ है, जो 500 साल पीछे जाकर एक सनकी, खाने के शौकीन राजा से मिलती है।
ये भी पढ़ें- KSBKBT Twist: तुलसी का हुआ एक्सीडेंट, अंगद ने बचाई जान, परिधि बनी साजिश का शिकार
माय ट्रबलसम स्टार रोमांटिक कॉमेडी रिलीज है। रिलीज की कहानी एक फेमस एक्ट्रेस जो अचानक गायब हो जाती है और जब लौटती है, तो 25 साल की यादें खो चुकी होती है और उम्रदराज हो चुकी होती है। इतना ही नहीं जवान एक्ट्रेस मिडिल एज औरत के रूप में तब्दील हो चुकी होती है। ये फिल्म 18 अगस्त से ओटीटी प्लेटफॉर्म जिनी टीवी पर स्ट्रीम करेगी।