द ग्रेट इंडियन कपिल शो में कायम है कीकू शारदा की जगह
The Great Indian Kapil Show: हाल ही में खबरें आई थीं कि मशहूर कॉमेडियन कीकू शारदा ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ को छोड़कर नए रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ में हिस्सा लेने जा रहे हैं। इस खबर ने फैंस को हैरान कर दिया था। वहीं, शो से जुड़े सूत्रों और खुद कीकू ने अब इन अफवाहों पर विराम लगा दिया है। कहा जा रहा था कि कीकू और कृष्णा अभिषेक के बीच मनमुटाव हो गया है और यही वजह है कि वह शो छोड़ रहे हैं। लेकिन यह सारी बातें सिर्फ अफवाह साबित हुईं।
सूत्रों के अनुसार, कीकू शारदा ने कपिल शर्मा के शो का मौजूदा सीजन पूरा कर लिया है और उनके और टीम के बीच कोई भी विवाद नहीं है। कीकू शारदा और कृष्णा की दोस्ती पर भी कई सवाल उठे थे, लेकिन अंदरूनी सूत्रों ने साफ किया कि दोनों के बीच सब कुछ बिल्कुल ठीक है। ऑन-स्क्रीन मजाक और नोकझोंक को ही लोग असली समझ बैठे थे, जबकि रियल लाइफ में दोनों का रिश्ता दोस्ताना और पेशेवर है।
कीकू शारदा अब नए रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ में नजर आएंगे। इस शो की स्टार कास्ट में अर्जुन बिजलानी, धनश्री वर्मा, कुबरा सैत जैसे सितारे शामिल हैं। वहीं, हाल ही में भोजपुरी स्टार पवन सिंह की एंट्री ने शो को और चर्चा में ला दिया है। राइज एंड फॉल को ‘शार्क टैंक’ फेम मशहूर बिजनेसमैन अशनीर ग्रोवर होस्ट करने वाले हैं। शो का कॉन्सेप्ट कुछ-कुछ बिग बॉस के जैसा ही है।
ये भी पढ़ें- कभी पत्नी की कमाई से चलता था घर, आज इतने करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं पंकज त्रिपाठी
‘राइज एंड फॉल’ का कॉन्सेप्ट कुछ हद तक बिग बॉस से मिलता-जुलता है, जिसमें कंटेस्टेंट्स को टास्क और चैलेंज पूरे करने होंगे। खास बात यह है कि शो में अशनीर खुद कास्टिंग और रिजेक्शन प्रोसेस पर भी नजर रख रहे हैं। ‘राइज एंड फॉल’ 6 सितंबर से स्ट्रीम होना शुरू होगा। शो के होस्ट अशनीर खुद ‘राइज एंड फॉल’ शो की कास्टिंग और उसके रिजेक्शन पर नजर रख रहे हैं। यह 6 सितंबर से प्रतिदिन दोपहर 12 बजे अमेजन एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम किया जाएगा। इसे मुफ्त में दर्शक इस ऐप पर देख पाएंगे।