पवन सिंह पर अंजलि राघव ने लगाए गंभीर आरोप
Anjali Raghav allegations against Pawan Singh: भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने उनकी छवि पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। वीडियो लखनऊ में हुए एक प्रमोशनल इवेंट का है, जहां पवन सिंह अपनी को-स्टार अंजलि राघव के साथ म्यूजिक वीडियो ‘सैंया सेवा करे’ का प्रचार कर रहे थे। वीडियो में पवन सिंह को अंजलि को अनुचित तरीके से टच करते हुए देखा जा सकता है।
इस घटना के बाद से भोजपुरी इंडस्ट्री में हलचल मच गई है। सोशल मीडिया पर लोग जहां पवन सिंह को ट्रोल कर रहे हैं, वहीं कुछ यूजर्स अंजलि को ही दोषी ठहराने लगे। इस पूरे विवाद पर अब अंजलि राघव ने चुप्पी तोड़ी है और इंस्टाग्राम पर दो वीडियो शेयर किए हैं। इन वीडियो में उन्होंने न केवल अपना दर्द बयां किया, बल्कि इंडस्ट्री छोड़ने का ऐलान भी कर दिया।
अंजलि ने कहा कि इवेंट के दौरान पवन सिंह ने उन्हें यह कहते हुए टच किया कि उनकी कमर पर कुछ लगा है। उस वक्त उन्हें लगा कि शायद साड़ी या ब्लाउज का टैग दिख रहा होगा, इसलिए उन्होंने हंसकर बात टाल दी। लेकिन जब बाद में टीम से पूछा गया तो पता चला कि वहां कुछ भी नहीं था। यह जानकर वह आहत और गुस्से से भर गईं।
पवन सिंह ने कल जिस लड़की मिल बैड टच किया उस लड़की का नाम अंजलि राघव है जो हरियाणा की कलाकार है!
अंजलि राघव ने वीडियो जारी करके अपना दुख बयां किया है और ये भी कहा कि लखनऊ की जगह हरियाणा में होते तो कूट दिए जाते! ये भोजपुरी इंडस्ट्री के लिए शर्म की बात है! pic.twitter.com/grXf0Oaptt
— Sonu Yadav (@sonuydv87) August 30, 2025
उन्होंने आगे बताया कि इवेंट में पवन सिंह के फैंस की भारी भीड़ मौजूद थी, जिनमें से कई उन्हें भगवान मानकर पैरों में गिर रहे थे। ऐसे माहौल में उन्हें डर था कि अगर वह विरोध करतीं तो कोई उनका साथ नहीं देता। अंजलि ने खुलासा किया कि पवन सिंह की पीआर टीम बहुत मजबूत है और यही वजह थी कि वह शुरुआत में कुछ बोलने से बचती रहीं।
अंजलि ने साफ कहा कि किसी भी महिला को उसकी अनुमति के बिना छूना गलत है। उन्होंने कहा कि अगर यही हरकत हरियाणा में हुई होती तो वहां की जनता खुद जवाब दे देती। उन्होंने यह भी ऐलान किया कि अब वह भोजपुरी इंडस्ट्री में काम नहीं करेंगी, क्योंकि इस इंडस्ट्री ने उन्हें केवल तकलीफ दी है। अपने वीडियो में अंजलि ने लोगों से यह सवाल भी पूछा कि आखिर इस घटना में उनकी गलती कहां थी। उन्होंने कहाकि अगर आप मेरी जगह होते तो क्या करते? मैंने क्या गलत किया है?