मायरा के स्कूल में हुआ ड्रामा, अभिरा-अरमान ने दिलाया इंसाफ
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Twist: टीवी का सुपरहिट शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ इन दिनों जबरदस्त ड्रामा और ट्विस्ट से भरा हुआ है। शो की कहानी अब उस मुकाम पर पहुंच गई है जहां हर किरदार की भावनाएं एक-दूसरे से टकराने लगी हैं। अभिरा और अरमान की फेक वीडियो बनाने वाले वरुण की सच्चाई सामने आने के बाद अब गोयनका और पोद्दार परिवार में नए झगड़े शुरू हो गए हैं। वहीं, मायरा और कियारा शो में बड़ा बदलाव लेकर आने वाले हैं।
आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि वरुण अबीर के घर में घुस जाता है और अबीर की फेक वीडियो बनाने के लिए उसकी तस्वीरें क्लिक करता है। तभी अबीर की नींद खुल जाती है और वह वरुण को पकड़ने की कोशिश करता है, लेकिन वरुण वहां से भाग निकलता है। यह घटनाक्रम आगे के एपिसोड्स में बड़ा धमाका करने वाला है।
मायरा के स्कूल में अभिरा और अरमान पीटीएम में पहुंचते हैं, जहां मायरा उन्हें देखकर घबरा जाती है। एक क्लासमेट के कारण मायरा परेशान रहती है और जब उसकी रिपोर्ट कार्ड में नंबर बदले जाते हैं, तो उसे सस्पेंड करने की बात होती है। मगर अभिरा और अरमान मिलकर उसकी मासूमियत साबित कर देते हैं। वे असली दोषी लड़की को पकड़ लेते हैं और मायरा का नाम साफ हो जाता है।
मायरा को एहसास होता है कि उसने अभिरा और अरमान के साथ गलत किया था। वह स्कूल में स्टेज पर खड़ी होकर सबके सामने अपने माता-पिता की तारीफ करती है और उन्हें बेस्ट मां-पापा कहती है। उसकी बातों से अरमान और अभिरा की आंखें नम हो जाती हैं। मायरा सभी के सामने माफी मांगती है और वादा करती है कि वह अब कभी अपने पैरेंट्स से नाराज नहीं होगी।
दूसरी तरफ कियारा घर में सबकी जमकर क्लास लगाती है। वह कहती है कि परिवार ने हमेशा अरमान और अभिरा के साथ अन्याय किया है। कियारा का यह बगावती रूप देखकर हर कोई हैरान रह जाता है। वह खुलकर कहती है कि अब वो अभिरा और अरमान के साथ खड़ी रहेगी। एपिसोड के अंत में अबीर अरमान और अभिरा को फोन करता है और बताता है कि वरुण गोयनका हाउस में आया था। ये सुनकर दोनों दंग रह जाते हैं। वरुण के खिलाफ सबूत जुटाने का सिलसिला अब और तेज हो जाएगा।