रक्षाबंधन पर खेसारी लाल यदा और अंकुश राजा के गीतों से सजा सोशल मीडिया
Raksha Bandhan Bhojpuri Song: 9 अगस्त को देशभर में भाई बहनों के प्यार का पर्व रक्षा बंधन मनाया जाएगा, लेकिन उससे पहले ही इंटरनेट पर रक्षाबंधन के भोजपुरी गीतों की भरमार देखने को मिल रही है। आम्रपाली दुबे से लेकर खेसारी लाल यादव तक का गाना रिलीज हुआ है, तो वहीं अंकुश राजा का गाना ‘आज रखी ह’ भाई बहनों के दिल को छू रहा है। यूट्यूब हो इंस्टाग्राम या फिर फेसबुक हर जगह रक्षाबंधन के भोजपुरी गीतों की भरमार देखने को मिल रही है।
भोजपुरी सिनेमा के लोकप्रिय सिंगर अंकुश और राजा एक ऐसी जोड़ी है जिन्होंने भोजपुरी गीतों को एक नई पहचान दी है। उनके गानों में रोमांटिक और दर्दभरे गाने भी होते हैं लेकिन रक्षाबंधन के मौके पर अंकुश-राजा का नया गाना ‘आज रखी ह’ रिलीज हुआ है। गाने को दर्शकों ने काफी पसंद किया है और इसे रक्षाबंधन के मौके पर रिलीज हुआ बेहतरीन गाना बताया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- 120 बहादुर में कैसी है राशि खन्ना की एक्टिंग? फरहान अख्तर ने दिया जवाब
रक्षाबंधन से ठीक पहले आम्रपाली दुबे का भी एक गाना सुर्खियों में है। जिसमें वह निरहुआ रिक्शावाला के विधायक जी यानी सुशील सिंह के साथ नजर आ रही हैं। गाने में दोनों ही कलाकारों ने भाई बहन का रोल प्ले किया है और उनके बीच भाई बहन का बहुत प्यारा रिश्ता नजर आ रहा है। दरअसल यह गाना नया नहीं है, लेकिन रक्षाबंधन के मौके पर यह गाना तेजी से वायरल हो रहा है। यह निरहुआ चलल ससुराल 2 का गाना है, जिसे काफी पसंद किया गया था।
रक्षाबंधन के मौके पर खेसारी लाल यादव ने बहिनी के प्यार नाम का गाना रिलीज किया है। गाना रिलीज होने के साथ ही यूट्यूब पर काफी पसंद किया जा रहा है और देखते ही देखते यह गाना वायरल भी हो गया। इसमें खेसारी लाल यादव की बहन उन्हें राखी बांधते हुए नजर आ रही हैं। वह अपने भाई से वचन लेती है कि जिंदगी भर भाई बहन का प्यार ऐसे ही बना रहे वह अपने भाई से कहती हैं कि अपने घर का दरवाजा मेरे लिए कभी बंद मत करना। खेसारी लाल यादव भी अपनी बहन को वीडियो में वचन देते हुए नजर आए हैं कि उनका प्यार बहन के लिए हमेशा इसी तरह बना रहेगा।