Khesari Lal Yadav New Movie Dj Khesari First Look Poster Viral
DJ Khesari: गले में सीडी की माला और सतरंगी कपड़ों के साथ ‘डीजे वाले बाबू’ बने खेसारी लाल यादव
DJ Khesari Movie: खेसारी लाल यादव की नई फिल्म 'डीजे खेसारी' का फर्स्ट लुक आउट हो गया है। गले में सीडी की माला और हेडफोन लगाए खेसारी का अनोखा लुक सोशल मीडिया पर वायरल है।
Khesari Lal Yadav New Film DJ Khesari (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
Follow Us
Follow Us :
Khesari Lal Yadav New Film DJ Khesari: बिहार विधानसभा चुनाव की सरगर्मी खत्म होने के बाद भोजपुरी सिनेमा के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव एक बार फिर अपने असली अंदाज में लौट आए हैं। ‘हिट मशीन’ कहे जाने वाले खेसारी ने साल की शुरुआत धमाकेदार गानों के साथ की थी, लेकिन अब उन्होंने अपनी नई फिल्म का फर्स्ट लुक जारी कर तहलका मचा दिया है। खेसारी की आगामी फिल्म का पोस्टर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उनका लुक बेहद अनोखा और मजेदार है।
खेसारी लाल यादव फिल्मों में अपनी बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग और जबरदस्त एक्शन के लिए मशहूर हैं। उनकी नई फिल्म के पोस्टर को देखकर यह साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस बार वे दर्शकों को हंसाने और नचाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
‘डीजे खेसारी’: डिस्को-डांसर वाइब में नजर आए अभिनेता
खेसारी लाल यादव की इस नई फिल्म का टाइटल ‘डीजे खेसारी‘ रखा गया है। पोस्टर में खेसारी का अवतार किसी ‘डिस्को-डांसर’ से कम नहीं लग रहा। उन्होंने सतरंगी चमकीले कपड़े पहने हैं और गले में असली सीडी (CD) की एक लंबी माला लटका रखी है। कानों पर बड़े गोल्डन हेडफोन और आंखों पर टशन वाला चश्मा उनके लुक को और भी ज्यादा एंटरटेनिंग बना रहा है। फिल्म के निर्माता जितेंद्र कुमार राय और अमृत कुमार राय हैं, जबकि निर्देशन की कमान ‘लिट्टी चोखा’ फेम पराग पाटिल ने संभाली है।
पोस्टर रिलीज होते ही कमेंट्स की बाढ़ आ गई है। फैंस खेसारी के इस ‘कलरफुल’ अवतार की जमकर तारीफ कर रहे हैं। दिलचस्प बात यह है कि कुछ यूजर्स इस पोस्टर को लेकर पवन सिंह के साथ तुलना भी कर रहे हैं। इंटरनेट पर यूजर्स लिख रहे हैं कि खेसारी का इतना शानदार और यूनिक पोस्टर देखकर “पवन सिंह देश छोड़कर भाग जाएंगे”। हालांकि, यह तो वक्त ही बताएगा कि बड़े पर्दे पर यह ‘डीजे’ कितनी धूम मचाता है, लेकिन फिलहाल पोस्टर ने बज बना दिया है।
‘श्री 420’ की सफलता और हिट गानों की झड़ी
इससे पहले खेसारी लाल यादव की फिल्म ‘श्री 420’ टीवी पर रिलीज हुई थी, जिसमें वे एक शातिर ठग की भूमिका में नजर आए थे। फिल्म में उनके ‘करोड़ों का चूना लगाने’ वाले अंदाज को फैंस ने काफी पसंद किया। फिल्मों के साथ-साथ उनके म्यूजिक एल्बम भी रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं। हाल ही में आकांक्षा पुरी के साथ रिलीज हुआ उनका गाना ‘राजा हमरा से’ महज 10 दिनों में 8 मिलियन से ज्यादा व्यूज बटोर चुका है। इसके अलावा ‘रुमलिया’ और ‘बुलबुल’ जैसे गाने भी ट्रेंडिंग लिस्ट में बने हुए हैं।
Khesari lal yadav new movie dj khesari first look poster viral