चुम दरांग नई वेब सीरीज खौफ के ट्रेलर में रजत कपूर के साथ नजर आ रही हैं
Khauf Trailer Review: प्राइम वीडियो पर 18 अप्रैल से प्रीमियर होने वाली नई हॉरर सीरीज खौफ का ट्रेलर जारी किया गया है। ट्रेलर बेहद डरावना है, जिसे देखने के बाद दर्शक भी डर महसूस करने लगे हैं। रजत कपूर और शिल्पा शुक्ला के साथ गीतांजलि कुलकर्णी और चुम दरांग नजर आ रही हैं। चुम दरांग बिग बॉस 18 की वजह से सुर्खियों में आई और अब वेब सीरीज खौफ में उनको रजत कपूर के साथ देखकर उनके फैंस खुशी जताते हुए नजर आए हैं। फैंस का मानना है कि चुम दरांग के लिए ये शुरुआत है आगे चलकर उन्हें और भी बढ़िया काम मिलेगा।
इस वेब सीरीज में मोनिका पवार, अभिषेक चौहान, प्रियंका सेठिया, रिया शुक्ला और शिल्पा शुक्ला भी अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं। ट्रेलर में हर किसी के चेहरे पर डर नजर आ रहा है। ट्रेलर में जो कहानी दिखाई गई है उसमें एक भूतिया हॉस्टल है, जहां एक नई लड़की प्रवेश करती है और फिर उसके बाद उसकी जिंदगी पूरी तरह से बदल जाती है। उसके साथ अजीब हरकतें होती हैं जो बेहद ज्यादा डरावनी है और आखिरकार इस मसले को हल करने वहां रजत कपूर पहुंचते हैं। वेब सीरीज की कहानी में आगे क्या कुछ होता है। यह जानने के लिए आपको सीरीज देखनी होगी। खौफ 18 अप्रैल से प्राइम वीडियो पर उपलब्ध होगी।
यहां देखें खौफ का ट्रेलर
ये भी पढ़ें- Raid 2 के NASHA सॉन्ग पर AAJ KI RAAT पड़ा भारी, तमन्ना भाटिया के बेली डांस पर लट्टू हुए फैंस
प्राइम वीडियो के लिए वेब सीरीज खौफ का निर्माण संजय राउत्रे और सरिता पाटिल ने किया है, जबकि इसका डायरेक्शन पंकज कुमार और सूर्य बालकृष्णन ने किया है। यूट्यूब पर जारी हुए वीडियो को देखने के बाद दर्शकों ने इसे एक बेहतरीन सीरीज बताया है और दर्शक बेसब्री से इसके रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं। चुम दरांग के लिए उनके फैंस बेहद खुश नजर आ रहे हैं, क्योंकि बिग बॉस 18 के बाद उन्हें एक बढ़िया वेब सीरीज में काम करने का अच्छा मौका मिला है।