चौथे दिन ही बेहाल हुई सुनील शेट्टी की केसरी वीर
मुंबई: सुनील शेट्टी, सूरज पंचोली और विवेक ओबेरॉय की फिल्म केसरी वीर बॉक्स ऑफिस पर 23 मई 2025 को रिलीज हुई। फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था, जिसको देखकर यह कहा जा रहा था कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन करेगी, लेकिन दर्शकों का वह उत्साह सिनेमाघरों में दर्शकों की भीड़ जुटाने में नाकामयाब साबित हुआ। केसरी वीर फिल्म साल 2025 की सबसे बड़ी डिजास्टर फिल्म साबित होने की तरफ आगे बढ़ रही है। फिल्म को रिलीज हुए 4 दिन हो गया है फिल्म अब तक एक करोड़ रुपए का कारोबार भी नहीं कर पाई है। यह फिल्म 60 करोड़ के बजट में बनी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ने ओपनिंग डे पर 25 लाख रुपए का कारोबार किया था। वहीं दूसरे दिन शनिवार होने के नाते फिल्म की कमाई का आंकड़ा 30 लाख तक पहुंचा। तीसरे दिन (रविवार को) फिल्म ने 35 लाख रुपए का कारोबार किया, लेकिन चौथे दिन (पहले सोमवार को) फिल्म के कारोबार में और बड़ी गिरावट देखने को मिली। खबर लिखे जाने तक फिल्म ने 2 लाख का कारोबार किया था।
ये भी पढ़ें- अभिषेक कृष्णा और कश्मीरा शाह की शादी में हुआ बवाल, जूता चोरी की रस्म में घमासान
चौथे दिन के कारोबार का आंकड़ा शुरुआती आंकड़ा है, यह दिन पूरा होने पर बढ़ सकता है। लेकिन पिछले 3 दिनों के कलेक्शन को जोड़ा जाए तो फिल्म के कुल कारोबार का आंकड़ा 90 लाख के करीब पहुंचता है। चौथे दिन अगर फिल्म ने 10 लाख का कारोबार किया तो यह एक करोड़ के आंकड़े को छू लेगी जिसकी उम्मीद कम ही है।
सुनील शेट्टी और सूरज पंचोली की फिल्म केसरी वीर 2025 की सबसे बड़ी डिजास्टर फिल्म साबित होने की ओर आगे बढ़ रही है। फिल्म का बजट 60 करोड़ का है और फिल्म चौथे दिन में भी एक करोड़ के कारोबार तक पहुंचाने के लिए संघर्ष करती दिख रही है। ऐसे में इसका बजट वसूल हो पाएगा इसकी उम्मीद ना के बराबर है। फिल्म डिजिटल राइट्स बेचकर भी अपना बजट निकाल लेगी इसकी उम्मीद कम ही है। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि यह फिल्म न सिर्फ इस साल की फ्लॉप फिल्म साबित हुई है, बल्कि यह फिल्म इस साल की सबसे बड़ी डिजास्टर साबित हो सकती है।