60 करोड़ का बजट और सिर्फ लाखों में ओपनिंग, साल की डिजास्टर बनेगी सुनील शेट्टी की केसरी वीर?
सुनील शेट्टी और सूरज पंचोली की फिल्म केसरी वीर का बजट 60 करोड़ का है और फिल्म ने ओपनिंग डे पर सिर्फ 25 लाख रुपए की कमाई की। फिल्म के पहले दिन के प्रदर्शन को देखकर यह कहा जा रहा है कि पहले ही दिन सुनील शेट्टी की फिल्म केसरी वीर आईसीयू में पहुंच गई है और एक हफ्ते के भीतर ही यह बॉक्स ऑफिस पर दम तोड़ देगी।
केसरी वीर फिल्म को लेकर यह कहा जा रहा है कि सुनील शेट्टी और सूरज पंचोली की यह फिल्म इस साल बॉक्स ऑफिस की सबसे बड़ी डिजास्टर फिल्म साबित हो सकती है। फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों का अच्छा रिस्पांस मिला था, उसे देखकर लग रहा था कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई करने वाली है, लेकिन सोशल मीडिया का वो क्रेज फिल्म की कमाई में तब्दील होता नहीं दिख रहा है।
ये भी पढ़ें- सर्जरी से पहले 103 डिग्री बुखार, दीपिका कक्क्ड़ के पति शोएब इब्राहिम ने दी हेल्थ अपडेट
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक शुरुआती आंकड़ों के अनुसार केसरी वीर फिल्म ने 25 लाख रुपए से अपना खाता खोला है, हालांकि देर रात तक यह आंकड़ा कुछ और बढ़ सकता है। लेकिन फिर भी यह एक करोड़ तक पहुंच पाएगा इसमें शंका बनी हुई है। खबर के मुताबिक कल वीकेंड है तो फिल्म के कलेक्शन में इजाफा हो सकता है, लेकिन ऐसा लगता नहीं है कि यह फिल्म कल भी एक करोड़ के आंकड़े को छूने में कामयाब होगी।
फिल्म का बजट भारी भरकम था, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म 60 करोड़ रुपए में बन कर तैयार हुई है। फिल्म ने पहले दिन जितना कारोबार किया है और आगे फिल्म को लेकर जो संभावना बनती दिख रही है उसको देखकर यह अंदाजा लगाना कठिन नहीं है कि फिल्म अपना बजट भी वसूल नहीं कर पाएगी। कहा यह भी जा रहा है कि यह फिल्म इस साल की सबसे बड़ी डिजास्टर साबित हो सकती है।