केबीसी में कर्नल सोफिया कुरैशी, विंग कमांडर व्योमिका सिंह और कमांडर प्रेरणा देवस्थली ने सुनाया ऑपरेशन सिंदूर का किस्सा
Operation Sindoor: अमिताभ बच्चन का रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति सीजन 17 का स्वतंत्रता दिवस एपिसोड बेहद खास होने वाला है। इस एपिसोड में आप भारत की महिला त्रिशक्ति को देख पाएंगे। जिनमें कर्नल सोफिया कुरैशी, विंग कमांडर व्योमिका सिंह और कमांडर प्रेरणा देवस्थली का नाम शामिल है और यह तीनों अमिताभ बच्चन को बता रही हैं कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान पर ऑपरेशन सिंदूर के जरिए जो जवाबी कार्रवाई की थी उसमें भारत में पाकिस्तान को 25 मिनट के अंदर पस्त कर दिया था।
कौन बनेगा करोड़पति सीजन 17 के स्वतंत्रता दिवस स्पेशल एपिसोड का प्रोमो जारी किया गया है। इस प्रोमो में आप देख सकते हैं, महिला त्रिशक्ति कहीं जाने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी, विंग कमांडर व्योमिका सिंह और कमांडर प्रेरणा देवस्थली नजर आ रही हैं। अमिताभ बच्चन से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि सीमा पर पाकिस्तानियों के खिलाफ ये कार्रवाई करना जरूरी हो गया था।
ये भी पढ़ें- बीफ और मटन खाने के आरोप पर भड़की रूपाली गांगुली, यूजर को दिया करारा जवाब
बातचीत के दौरान कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि पाकिस्तान बार-बार इस तरह की हरकत कर रहा था, आतंकियों को भारत में भेजने की उसकी लगातार कोशिशों में वो सफल हो रहा था। इसलिए ऑपरेशन सिंदूर की योजना बनाई गई। यह एक नया भारत है, नई सोच के साथ।
विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने बताया रात 1:05 से 1:30 तक ऑपरेशन सिंदूर की कार्रवाई की गई, यानी 25 मिनट में पाकिस्तान का खेल खत्म हो गया। वहीं दूसरी तरफ कमांडर प्रेरणा देवस्थली ने कहा टारगेट्स को नष्ट किया गया। किसी भी नागरिक को नुकसान नहीं पहुंचाया गया। प्रोमो के अंत में अमिताभ बच्चन भी भारत माता की जय नारा लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं।
कौन बनेगा करोड़पति 17 के इंडिपेंडेंस स्पेशल एपिसोड में एंटरटेनमेंट के साथ-साथ देशभक्ति का संगम देखने को मिलेगा। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान मीडिया को जो प्रेस ब्रीफ दी गई थी उसे समय कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह प्रवक्ता के तौर पर मौजूद थी और उन्होंने ही पाकिस्तान से जुड़ी और भारत द्वारा पाकिस्तान पर की गई कार्रवाई से जुड़ी हर अपडेट लोगों तक पहुंचाई थी।