अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र (फोटो- सोशल मीडिया)
Amitabh Bachchan Dharmendra Tribute: ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ के हालिया एपिसोड में दर्शकों को सिर्फ ज्ञान और इनाम नहीं, बल्कि भावनाओं से भरा एक बेहद खास पल देखने को मिला। इस एपिसोड की शुरुआत ही ऐसी हुई, जिसने स्टूडियो में मौजूद हर शख्स को भावुक कर दिया। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र को समर्पित इस खास सेगमेंट में अमिताभ बच्चन अपने जज़्बातों पर काबू नहीं रख पाए और उनकी आंखें नम हो गईं।
अमिताभ बच्चन ने धर्मेंद्र को याद करते हुए उन्हें सिर्फ एक सह-कलाकार नहीं, बल्कि अपने परिवार का हिस्सा बताया। बिग बी ने कहा कि धर्मेंद्र के साथ उनका रिश्ता फिल्मों से कहीं आगे का है। उन्होंने बताया कि धर्मेंद्र ऐसे कलाकार हैं, जिनके लिए अभिनय सांस लेने जैसा था। अमिताभ के मुताबिक, एक कलाकार की असली पहचान उसके आखिरी काम तक झलकती है और धर्मेंद्र ने अपने अंतिम सिनेमाई योगदान में भी यह साबित कर दिया कि कला उनके जीवन का हिस्सा रही है।
इस मौके पर मंच पर मौजूद निर्देशक श्रीराम राघवन ने भी धर्मेंद्र के साथ अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने कहा कि धर्मेंद्र जैसे कलाकार के साथ काम करना किसी सौभाग्य से कम नहीं है। उनकी मौजूदगी मात्र से सीन में जान आ जाती थी। श्रीराम राघवन ने यह भी बताया कि धर्मेंद्र का अनुशासन, सादगी और काम के प्रति समर्पण आज की पीढ़ी के कलाकारों के लिए एक मिसाल है।
एपिसोड का सबसे भावुक पल तब आया, जब अमिताभ बच्चन ने फिल्म ‘शोले’ के दिनों को याद किया। उन्होंने शूटिंग के दौरान का एक किस्सा साझा किया, जिसमें धर्मेंद्र की शारीरिक ताकत और उनके समर्पण की झलक साफ नजर आई। बिग बी ने बताया कि फिल्म के एक सीन में जो दर्द और पीड़ा पर्दे पर दिखी, वह सिर्फ अभिनय नहीं था, बल्कि एक कलाकार की पूरी ईमानदारी और मेहनत का नतीजा था।
ये भी पढ़ें- ईशान खट्टर ने फोटोज में समेटा 2025 का सफर, फैंस का जताया आभार
अमिताभ बच्चन ने कहा कि यही वजह है कि धर्मेंद्र द्वारा निभाए गए किरदार आज भी दर्शकों के दिलों में जिंदा हैं। ‘शोले’ सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि भारतीय सिनेमा की आत्मा बन चुकी है और उसमें धर्मेंद्र का योगदान हमेशा अमर रहेगा। इस भावुक श्रद्धांजलि ने ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ के इस एपिसोड को दर्शकों के लिए यादगार बना दिया।