गोविंदा और सुनीता आहूजा की तलाक की खबरों पर कृष्णा अभिषेक आरती सिंह और कश्मीरा शाह ने प्रतिक्रिया दी
Govinda And Sunita Divorce: कृष्णा अभिषेक और कश्मीरा शाह के साथ गोविंदा के परिवार की लड़ाई जगजाहिर है, लेकिन गोविंदा और सुनीता आहूजा के तलाक की खबर जैसे ही सामने आई कृष्णा अभिषेक और कश्मीरा शाह का बयान सामने आया। उन्होंने इस खबर को अफवाह बताया है। साथ ही यह भी कहा है कि उनके बीच तलाक संभव नहीं है। कुछ समय पहले आरती सिंह ने भी मामा-मामी की तलाक की खबर को अफवाह बताया था। 25 फरवरी को सुबह मीडिया और मीडिया में गोविंदा के तलाक को लेकर खबरें चल रही थी। लेकिन शाम होते-होते परिवार की तरफ से इस पर बयान सामने आ गया है।
गोविंदा और सुनीता आहूजा के बीच तलाक को लेकर चल रही खबरे पर गोविंदा की प्रतिक्रिया भी सामने आई, लेकिन उन्होंने इस मुद्दे पर कुछ नहीं कहा। जबकि सिर्फ इतना बताया कि वह अपने फिल्म की तैयारी में व्यस्त हैं। जबकि उनके मैनेजर की तरफ से सुनीता के सेपरेशन के नोटिस के बाद कबूल की गई है। साथ यह भी कहा गया है कि उस मामले में अब तक कोई नतीजा नहीं निकला है।
ये भी पढ़ें- Rashmika Mandanna: अपने पैरों पर रश्मिका मंदाना चलते देख पूछे यूजर्स, फिल्म हिट होते ही…
ये भी पढ़ें- Vicky Kaushal: शूटिंग के बीच में रोने लगे थे विक्की कौशल, को-एक्टर ने सुनाया छावा का अनसुना किस्सा
न्यूज़ 18 से बात करते हुए कश्मीरा शाह ने गोविंदा और सुनीता के तलाक की खबरों पर अपनी प्रतिक्रिया दी और बताया कि यह सिर्फ अफवाह है। 37 साल बाद गोविंदा और सुनीता के तलाक की खबरों का खंडन करते हुए कश्मीरा शाह ने कहा कि मैं उनकी लाइफ के बारे में कुछ नहीं जानती, लेकिन मुझे पता है कि यह एक भयानक अफवाह है। आरती ने भी इस खबर को अफवाह बताया था। आरती और कश्मीरा शाह से पहले कृष्णा अभिषेक इस बात पर रिएक्ट करने वाले परिवार के पहले इंसान थे। उन्होंने हिंदुस्तान टाइम्स से कहा था कि यह संभव नहीं है दोनों के बीच तलाक नहीं हो सकता।