जैकी श्रॉफ और कार्तिक आर्यन (फोटो- सोशल मीडिया)
Jackie Shroff And Kartik Aaryan Scene: कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की हाल ही में रिलीज हुई रोमांटिक फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है। 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म को दर्शकों से मिला-जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है। इसी बीच कार्तिक आर्यन ने फिल्म से जुड़ा एक खास सीन सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसे उन्होंने अपना सबसे पसंदीदा बताया है।
कार्तिक आर्यन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म का एक वीडियो क्लिप पोस्ट किया है। इस क्लिप में वह दिग्गज अभिनेता जैकी श्रॉफ के साथ एक गंभीर और भावनात्मक बातचीत करते नजर आ रहे हैं। वीडियो शेयर करते हुए कार्तिक ने कैप्शन में लिखा कि मेरा सबसे ज्यादा पसंदीदा सीन।” कार्तिक की इस पोस्ट के बाद फैंस और फिल्म देखने वाले दर्शकों की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई।
कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने कार्तिक की एक्टिंग की जमकर तारीफ की। एक यूजर ने लिखा कि मैं आपको रे मेहरा के किरदार में देखने गया था, लेकिन इस फिल्म में आपका सोनू शर्मा वाला चॉकलेटी बॉय अंदाज फिर से देखने को मिला। आप जानते हैं कि दर्शक असल में क्या चाहते हैं। वहीं एक अन्य फैन ने लिखा कि रे मेहरा के किरदार के लिए आपको इतना प्यार और तारीफ मिलते देख मेरा दिल एक साथ खुश और भावुक हो गया। कई यूजर्स ने कार्तिक और जैकी श्रॉफ के सीन को फिल्म का सबसे इमोशनल और स्ट्रॉन्ग मोमेंट बताया।
अगर बॉक्स ऑफिस की बात करें तो ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ ने ठीक-ठाक शुरुआत की है। फिल्म ने पहले दिन 7.75 करोड़ रुपये की कमाई की थी। दूसरे दिन 5.25 करोड़ और तीसरे दिन 5.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। चौथे दिन खबर लिखे जाने तक फिल्म ने करीब 1.16 करोड़ रुपये और जोड़े, जिसके साथ इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन लगभग 19.66 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है।
ये भी पढ़ें- प्रभास की तारीफों में डूबे संजय दत्त, बोले- उन्हें देखकर खुद को भूल गया
फिल्म का निर्देशन समीर विद्वांस ने किया है और इसे धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले प्रोड्यूस किया गया है। फिल्म में कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे के अलावा नीना गुप्ता भी अहम भूमिका में नजर आ रही हैं। रोमांस, इमोशन और हल्के-फुल्के ड्रामा के साथ यह फिल्म युवाओं को खासा आकर्षित कर रही है। फिलहाल कार्तिक आर्यन अपनी इस पोस्ट और फिल्म के चर्चित सीन की वजह से सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं।