कार्तिक आर्यन की फीस ने सबको चौंकाया, अनन्या पांडे से 10 गुना ज्यादा रकम
Tu Meri Main Tera Budget: साल 2025 के अंत में रिलीज़ हुई धर्मा प्रोडक्शंस की रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की जोड़ी पहली बार इस फिल्म में साथ नजर आई है। जहां एक ओर फिल्म के कंटेंट और बॉक्स ऑफिस पर इसके भविष्य को लेकर चर्चाएं हैं, वहीं दूसरी ओर फिल्म के बजट और स्टारकास्ट की फीस ने भी लोगों का ध्यान खींचा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म में कार्तिक आर्यन की फीस ने सभी को हैरान कर दिया है।
रिपोर्ट्स की मानें तो ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ के लिए कार्तिक आर्यन को करीब 50 करोड़ रुपये फीस के तौर पर दिए गए हैं। वहीं फिल्म की लीड एक्ट्रेस अनन्या पांडे को इसके मुकाबले लगभग 5 करोड़ रुपये मिले हैं। यानी कार्तिक ने अनन्या से पूरे 10 गुना ज्यादा फीस वसूली है। इससे साफ जाहिर होता है कि मेकर्स ने फिल्म की पूरी जिम्मेदारी कार्तिक के स्टारडम और बॉक्स ऑफिस अपील पर रखी है।
कार्तिक आर्यन पिछले कुछ सालों में हिंदी सिनेमा के सबसे भरोसेमंद सितारों में शामिल हो चुके हैं। ‘लुका छुपी’, ‘पति पत्नी और वो’, ‘भूल भुलैया 2’ और ‘भूल भुलैया 3’ जैसी फिल्मों की जबरदस्त सफलता के बाद उनकी मार्केट वैल्यू तेजी से बढ़ी है। भले ही इस दौरान उनकी कुछ फिल्में फ्लॉप भी रहीं, लेकिन कुल मिलाकर उनका बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड मजबूत रहा है। यही वजह है कि मेकर्स उन्हें बड़ी फीस देने से पीछे नहीं हटे।
फिल्म के कुल बजट की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ को बनाने में करीब 150 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। यह बजट इसलिए भी बड़ा माना जा रहा है क्योंकि फिल्म की शूटिंग का बड़ा हिस्सा विदेशों में हुआ है। इसके अलावा फिल्म के गाने भी हाई-स्केल पर शूट किए गए हैं। जैकी श्रॉफ और नीना गुप्ता जैसे सीनियर कलाकारों की मौजूदगी ने भी बजट को बढ़ाया है।
हालांकि, 150 करोड़ के भारी-भरकम बजट को रिकवर करना आसान नहीं होगा। खासतौर पर तब, जब रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ पहले से ही बॉक्स ऑफिस पर मजबूत पकड़ बनाए हुए है। 5 दिसंबर को रिलीज़ हुई यह फिल्म अब तक शानदार कलेक्शन कर रही है। ऐसे में कार्तिक आर्यन की फिल्म के सामने कड़ी चुनौती खड़ी हो गई है।