तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Tu Meri Main Tera Box Office Collection Day 4: कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे स्टारर रोमांटिक कॉमेडी ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ से मेकर्स को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की उम्मीद थी, लेकिन फिल्म रिलीज के साथ ही कमजोर प्रदर्शन करती नजर आ रही है। ओपनिंग डे पर ही फिल्म दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर पाई और इसके बाद हालात और भी खराब होते चले गए।
चार दिन बीत जाने के बावजूद फिल्म को रविवार की छुट्टी का कोई खास फायदा मिलता नहीं दिखा। जहां दूसरी ओर ‘धुरंधर’ और ‘अवतार 3’ जैसी बड़ी फिल्में छुट्टी का पूरा लाभ उठा रही हैं, वहीं नई रिलीज होने के बावजूद कार्तिक की यह फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में नाकाम साबित हो रही है।
अगर कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने पहले दिन 7.75 करोड़ रुपये की कमाई की थी। दूसरे दिन कलेक्शन में साफ गिरावट देखने को मिली और यह आंकड़ा 5.25 करोड़ पर आ गया। तीसरे दिन भी हालात नहीं सुधरे और फिल्म लगभग 5.5 करोड़ रुपये ही कमा सकी।
अब चौथे दिन, यानी रविवार को भी फिल्म की कमाई में कोई बड़ा उछाल नहीं आया। सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने शाम 8:05 बजे तक 4.41 करोड़ रुपये जुटाए हैं। इसके साथ ही चार दिनों में फिल्म का कुल कलेक्शन करीब 22.91 करोड़ रुपये हो गया है। हालांकि, ये आंकड़े अभी फाइनल नहीं हैं और इनमें बदलाव संभव है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ को लगभग 90 करोड़ रुपये के बजट में तैयार किया गया है। ऐसे में फिल्म को हिट का टैग पाने के लिए कम से कम बजट का दोगुना, यानी करीब 180 करोड़ रुपये का कलेक्शन करना होगा। लेकिन मौजूदा रफ्तार को देखते हुए यह राह काफी मुश्किल नजर आ रही है।
ये भी पढ़ें- ग्वालियर में कैलाश खेर ने क्यों रोका था कॉन्सर्ट? सिंगर ने तोड़ी चुप्पी, बोले- भीड़ बेकाबू हो गई थी
फिल्म को क्रिटिक्स से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है। हालांकि, लोग बड़ी संख्या में कार्तिक- अनन्या की फिल्म की बजाय ‘धुरंधर’ देखने का रुख कर रहे हैं। अब आने वाले वीकडेज में ही तय होगा कि ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ बॉक्स ऑफिस पर कोई वापसी कर पाएगी या नहीं।