तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी कलेक्शन (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Tu Meri Main Tera Box Office Collection: कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे स्टारर रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ को 25 दिसंबर यानी क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। रिलीज के बाद फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर तीन दिन पूरे हो चुके हैं। हालांकि, धुरंधर और अवतार 3 जैसी बड़ी फिल्मों की मौजूदगी में इसे ज्यादा स्क्रीन और दर्शक नहीं मिल पाए, फिर भी फिल्म ने सम्मानजनक कमाई दर्ज की है।
दरअसल, फिल्म ने ओपनिंग डे पर 7.75 करोड़ रुपये की कमाई के साथ अच्छी शुरुआत की थी। दूसरे दिन कलेक्शन में गिरावट देखने को मिली और फिल्म 5.25 करोड़ रुपये ही जुटा सकी। तीसरे दिन यानी आज शाम 5:30 बजे तक फिल्म ने करीब 2.05 करोड़ रुपये का कारोबार किया। इस तरह घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का कुल कलेक्शन अब 15.05 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है। बता दें कि यह आंकड़े सैकनिल्क पर उपलब्ध शुरुआती डेटा पर आधारित हैं और इनमें बदलाव संभव है।
सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ का बजट करीब 90 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। दो दिनों में फिल्म की वर्ल्डवाइड कमाई 17.50 करोड़ रुपये हो चुकी थी। अगर तीसरे दिन का घरेलू कलेक्शन भी जोड़ दिया जाए, तो फिल्म अब तक अपने कुल बजट का लगभग 25 प्रतिशत निकाल चुकी है।
बॉक्स ऑफिस पर हिट का टैग पाने के लिए किसी भी फिल्म को आमतौर पर अपने बजट का कम से कम दोगुना कमाना होता है। इस लिहाज से कार्तिक- अनन्या की इस फिल्म को करीब 180 करोड़ रुपये का आंकड़ा छूना होगा। फिलहाल फिल्म की रफ्तार धीमी नजर आ रही है, लेकिन वीकेंड और वर्ड ऑफ माउथ के दम पर आने वाले दिनों में कमाई बढ़ने की उम्मीद की जा सकती है।
ये भी पढ़ें- Year Ender 2025: इन बॉलीवुड एक्टर्स ने अपने दमदार अभिनय से साल भर बांधे रखा दर्शकों का ध्यान
‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जिसका निर्देशन समीर विद्वंस ने किया है। फिल्म में कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की फ्रेश केमिस्ट्री देखने को मिलती है। फिल्म अपने रिव्यू में 3 स्टार देते हुए इसे हल्की-फुल्की, एंटरटेनिंग और टाइमपास लव स्टोरी बताया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले दिनों में दर्शकों का रिस्पॉन्स फिल्म की किस्मत को कहां तक ले जाता है।