करीना कपूर ने सैफ के लिए लिखा मजेदार लेटर
Kareena Kapoor Khan Instagram Letter: बॉलीवुड कपल करीना कपूर खान और सैफ अली खान का नाम हमेशा ऊपर रहा है। दोनों की केमिस्ट्री न सिर्फ पर्दे पर, बल्कि असल जिंदगी में भी फैंस को खूब पसंद आती है। आज करीना ने सोशल मीडिया पर अपने पति सैफ के लिए एक ऐसा प्यारा और मजेदार संदेश लिखा, जिसे पढ़कर हर कोई मुस्कुरा उठा। करीना की इस पोस्ट ने एक बार फिर साबित कर दिया कि स्टारडम से परे, वे एक आम मां और पत्नी की तरह ही जिंदगी जीती हैं।
करीना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर सैफ के नाम एक हल्का-फुल्का लेटर साझा किया। उन्होंने लिखा कि हाय सैफ, मैं तो बस एक मां हूं, जो अपने पति के सामने खड़ी है और कुछ कहना चाहती है। पर अब याद नहीं क्या कहना था, क्योंकि हमारे बच्चे हमें 175 बार टोक चुके हैं। यह छोटा सा नोट, उनके परिवार की रोजमर्रा की जिंदगी की झलक देता है, जहां ग्लैमर भरे लाइफस्टाइल के बावजूद बच्चों की शरारतें और माता-पिता की रोज की भागदौड़ बिल्कुल आम घरों जैसी ही है।
करीना और सैफ की शादी हमेशा चर्चा में रही है। दोनों ने 16 अक्टूबर 2012 को कोर्ट मैरिज की थी, जिसके बाद एक शानदार रिसेप्शन आयोजित किया गया। शादी से पहले वे करीब पांच साल तक रिलेशनशिप में थे। शादी के बाद उनके दो बेटे हुए तैमूर अली खान और जहांगीर अली खान। तैमूर का जन्म दिसंबर 2016 में हुआ था, जबकि जेह फरवरी 2021 में इस दुनिया में आए।
दोनों स्टार किड्स अक्सर मीडिया की सुर्खियों में रहते हैं और सोशल मीडिया यूजर्स के भी फेवरेट हैं। करीना के इस लेटर को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। कई लोगों ने इस स्टोरी को शेयर करते हुए लिखा कि यही वह रिलेटेबल ह्यूमर है, जिसकी वजह से करीना सबकी फेवरेट हैं। वहीं सैफ और करीना की मजाकिया बातचीत अक्सर उजागर करती है कि उनके बीच की बॉन्डिंग कितनी मजबूत और सहज है।
ये भी पढ़ें- एमएफ हुसैन को याद कर भावुक हुईं माधुरी, बोलीं- मेरे हर रूप को देखना चाहते थे
वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना कपूर जल्द ही मेघना गुलजार की फिल्म ‘दायरा’ में नज़र आएंगी। यह एक क्राइम-ड्रामा थ्रिलर फिल्म है जिसमें करीना के साथ पृथ्वीराज सुकुमारन मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म अपराध, सजा और न्याय के बीच के संघर्ष को गहराई से दिखाती है और समाज की जटिलताओं को उजागर करती है। फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि करीना पिछले कुछ समय से चुनिंदा और दमदार भूमिकाओं में नजर आ रही हैं।