बाबिल खान, करण जौहर (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: दिवंगत एक्टर इरफान खान भले हमारे बीच नहीं है। लेकिन आज भी लोग उन्हें याद करते हैं। इसी बीच हाल ही में उनके बेटे और उभरते हुए अभिनेता बाबिल खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था, जिसमें वह कुछ मशहूर सितारों का नाम लेते हुए भावुक नजर आए थे।
हालांकि, वीडियो के वायरल होते ही उन्होंने उसे डिलीट कर दिया, लेकिन तब तक वह चर्चा का विषय बन चुका था। ऐसे में अब इस मामले पर फिल्ममेकर करण जौहर ने अपना रिएक्शन दिया है।
करण जौहर ने बाबिल को लेकर कही ये बात
दरअसल, करण जौहर ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि “जब मैंने बाबिल को इतने इमोशनल रूप में देखा, तो मुझे एक पैरेंट के तौर पर बहुत बुरा लगा। मुझे अपनी जिम्मेदारी का एहसास हुआ क्योंकि मेरे भी दो बच्चे हैं। बाबिल जैसे युवा कलाकारों के साथ हमें संवेदनशीलता से पेश आना चाहिए।”
बता दें, उस वायरल वीडियो में बाबिल ने अनन्या पांडे, सिद्धांत चतुर्वेदी, राघव जुयाल, शनाया कपूर, अरिजीत सिंह, अर्जुन कपूर और आदर्श गौरव का नाम लिया था। बाद में बाबिल के परिवार की ओर से एक स्टेटमेंट जारी कर स्पष्ट किया गया कि बाबिल इन कलाकारों की तारीफ कर रहे थे और उनका इरादा किसी को नीचा दिखाने का नहीं था।
ये भी पढ़ें- दीपिका कक्कड़ को हुई गंभीर बीमारी, लिवर में मिला ट्यूमर; पति शोएब इब्राहिम बोले- प्लीज दुआ करें
लेकिन बाबिल के समर्थन में कई सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किए, जिससे यह साफ हुआ कि इंडस्ट्री के अंदर भी उन्हें काफी सहयोग मिल रहा है। इस इंटरव्यू में करण ने अपनी हालिया फिल्म नादानियां को लेकर हो रही ट्रोलिंग पर भी बात की। उन्होंने कहा, “आजकल ‘नादानियां’ को ट्रोल करना एक फैशन बन गया है। लोग नेपो किड्स को निशाना बनाते हैं लेकिन उतनी ही तेजी से वीडियो भी वायरल होते हैं और इंगेजमेंट भी बढ़ता है। मेरी राय है कि अब इस सोच से बाहर निकलने की जरूरत है।”
बाबिल खान का करियर
अगर बाबिल खान के करियर की बात करें, तो उन्होंने साल 2022 में कैमरा असिस्टेंट के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी और एक्टिंग डेब्यू इसी साल फिल्म ‘कला’ से हुआ। इसके बाद वो ‘द रेलवे मेन’ और ‘फ्राइडे नाइट प्लान’ में नजर आए थे। साथ ही हाल ही में उनकी फिल्म ‘लॉग आउट’ रिलीज हुई थी।