करण जौहर सैयारा (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Karan Johar Slams Troller: बॉलीवुड की नई रोमांटिक फिल्म सैयारा थिएटर में खूब धमाल मचा रही है और इस वक्त दर्शकों के दिलों पर राज कर रही है। अहान पांडे और अनीत पड्डा की इस डेब्यू फिल्म ने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया है, बल्कि रोमांस की पुराने दौर की झलक को भी बड़े पर्दे पर लौटाया है।
दरअसल, फिल्म को मिल रहे इस प्यार और सराहना के बीच मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर ने भी अपनी भावनाएं जाहिर कीं। करण ने सोशल मीडिया पर एक लंबा पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने फिल्म, डायरेक्टर मोहित सूरी, प्रोडक्शन टीम YRF और दोनों नए कलाकारों की जमकर तारीफ की।
करण ने लिखा कि “मुझे याद नहीं आखिरी बार किसी फिल्म ने मुझे इतना भावुक किया था… मेरी आंखों में आंसू थे लेकिन दिल खुश था। सैयारा ने एक बार फिर प्रेम कहानियों को सिल्वर स्क्रीन पर जिंदा किया है।”
हालांकि जहां कई फैंस करण जौहर की इस भावुक प्रतिक्रिया से सहमत दिखे, वहीं एक ट्रोल ने उन्हें “नेपो किड की दाईजान” कहकर कमेंट किया। करण जौहर ने इस बार ट्रोल को नजरअंदाज नहीं किया और करारा जवाब देते हुए लिखा कि “चुप कर! घर बैठे निगेटिविटी मत फैला। दो बच्चों का ख्याल रख और खुद भी कुछ काम कर।”
करण के इस जवाब की सोशल मीडिया पर खूब सराहना हुई। यूजर्स ने कहा कि नेपोटिज्म का हर बार मुद्दा उठाना जरूरी नहीं, टैलेंट को पहचानना भी उतना ही जरूरी है।
इसके साथ ही अपने पोस्ट में करण ने अहान पांडे की तारीफ करते हुए कहा कि “आपने मेरा दिल तोड़ा और फिर उसे सिनेमा के प्यार से भर दिया। आपकी आंखें बहुत कुछ कहती हैं।” वहीं अनीत पड्डा को लेकर उन्होंने कहा, “आपकी खामोशी, आपकी ताकत बन गई। आप स्क्रीन पर जादुई थीं।”
ये भी पढ़ें- फैंस को मिली गुड न्यूज, फायरिंग के बाद दोबारा खुला कपिल शर्मा का कैप्स कैफे
आपको बता दें, सैयारा से अनन्या पांडे के कजिन अहान पांडे ने डेब्यू किया है और उनके साथ नजर आईं अनीत पड्डा की भी यह पहली फिल्म है। जिसमें वह लीड रोल में दिखाई दी हैं। क्योंकि इसके पहले वह काजोल की फिल्म में नजर आ चुकी हैं। मालूम हो, इस फिल्म का निर्देशन मोहित सूरी ने किया है।