कपिल शर्मा की टीम ने केप्स कैफे पर हमले के बाद जारी किया बयान
Kapil Sharma Team On Kaps Cafe Attack: कपिल शर्मा की टीम ने केप्स कैफे पर हुए हमले को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। टीम ने लिखा है कि वह इस सदमे में से उबर रहे हैं और जल्द ही वापसी करने वाले हैं। साथ ही उन्होंने हिंसा के खिलाफ डट कर खड़े होने के लिए सभी से अपील की है। क्योंकि हमले को लेकर टीम के दिलो दिमाग में खौफ का माहौल है, हमले में भले ही कोई हताहत नहीं हुआ लेकिन कैफे में काम कर रहे और बाकी लोग भीतर मौजूद थे।
7 जुलाई को कपिल शर्मा के केप्स कैफे का उद्घाटन कनाडा में किया गया था। तीन दिन बाद 10 जुलाई की रात कैफे पर फायरिंग की घटना हुई। इस हमले की जिम्मेदारी हरजीत सिंह लाडी नाम के खालिस्तानी आतंकवादी ने ली है।
ये भी पढ़ें- आंखों की गुस्ताखियां रिव्यू, डेब्यू फिल्म में शनाया कपूर हिट हुई या फ्लॉप
क्यों हुआ कपिल शर्मा के कैफे पर हमला
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि हरजीत सिंह लाडी ने कपिल शर्मा से आहत होकर यह हमला किया है। रिपोर्ट में यह बताया गया है कि कपिल शर्मा ने निहंगों के खिलाफ एक कमेंट किया था। इसी को लेकर हरजीत सिंह और तूफान सिंह नाम के लोगों ने एक वीडियो जारी कर कपिल शर्मा से माफी मांगने की अपील की थी और चेतावनी दी थी कि अगर माफी नहीं मांगी तो मामला बिगड़ सकता है। हालांकि कपिल ने निहंगों के खिलाफ बयान कब और कहां दिया है, इसके बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं हुई है।
कौन है हरजीत सिंह लाडी
कपिल शर्मा के केप्स कैफे पर हमला करने की जिम्मेदारी लेने वाला शख्स हरजीत सिंह लाडी, खालिस्तानी आतंकवादी है। हरजीत सिंह लाडी का नाम NIA की मोस्ट वांटेड आतंकवादियों की सूची में शामिल है। वह बब्बर खालसा इंटरनेशनल संघ से जुड़ा हुआ है। पंजाब के नंवाशहर इलाके का निवासी है और उसके ऊपर पंजाब की कई जगहों पर हमला करवाने की साजिश का आरोप है।
केप्स कैफे पर हुए हमले का वीडियो
कपिल शर्मा के केप्स कैफे पर हुए हमले का वीडियो भी सामने आया है। गाड़ी में सवार एक शख्स केप्स कैफे पर धड़ाधड़ गोलियां बरसाता हुआ नजर आ रहा है। यह वीडियो सोशल मीडिया एक्स पर वायरल हुआ। आपको बता दें कि 7 जुलाई को केप्स कैफे का उद्घाटन कनाडा के सुर्रे इलाके में किया गया था और 10 तारीख को कैफे पर हमले की घटना हुई। स्थानीय पुलिस का कहना है कि वह मामले की जांच कर रहे हैं।
कपिल शर्मा के केप्स कैफे टीम की तरफ से इंस्टा स्टोरी पर लंबे नोट लिखे गए हैं, जिसमें कहा गया है आपके सपोर्ट के लिए धन्यवाद, आपके प्यार भरे शब्द और डायरेक्ट किए गए मैसेज हमारे लिए बहुत मायने रखते हैं। चलिए हिंसा के खिलाफ डट कर खड़े हो और सुनिश्चित करें कि कैफे एक ऐसी जगह बनी रहे जहां सबका स्वागत गर्मजोशी से हो, हम जल्द मिलेंगे।