कनाडा कैफे फायरिंग पर कपिल शर्मा ने किया रिएक्ट
Kapil Sharma Canada Cafe Firing: कॉमेडियन कपिल शर्मा ने हाल ही में कनाडा स्थित अपने कैफे “कैप्स कैफे” पर हुई तीन बार फायरिंग पर पहली बार खुलकर प्रतिक्रिया दी। यह प्रेस कॉन्फ्रेंस उनके फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं 2’ के ट्रेलर लॉन्च के दौरान हुई। कपिल ने मीडिया को बताया कि कनाडा में कानून और पुलिस व्यवस्था भारत के मुकाबले अलग है, इसलिए फायरिंग जैसी घटनाएं वहां कंट्रोल करना मुश्किल होता है। उन्होंने कहा कि उनके केस के बाद कनाडा की फेडरल सरकार और संसद ने भी इस घटना पर ध्यान दिया और लॉ एंड ऑर्डर में सुधार किया गया।
कपिल ने साफ किया कि वे अपने देश में कभी असुरक्षित महसूस नहीं करते। उन्होंने मुंबई पुलिस की सराहना करते हुए कहा कि हमारी मुंबई पुलिस जैसी कोई नहीं है। ऊपर वाला साथ है तो सब ठीक है। हर हर महादेव। कपिल ने यह भी बताया कि कैफे पर हुई फायरिंग के बावजूद उन्होंने डरने का नाम नहीं लिया और अपने व्यवसाय और सुरक्षा के प्रति पूरी सावधानी बरती।
जानकारी के अनुसार, इस साल जुलाई और अगस्त में भी कैफे पर फायरिंग हो चुकी थी। जुलाई में नौ राउंड फायरिंग की गई थी, जबकि अगस्त में कैफे की खिड़कियों में छह गोलियों के निशान और टूटा हुआ शीशा देखा गया। इन हमलों की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े गोल्डी ढिल्लों और खालिस्तानी आतंकी हरजीत सिंह लाडी ने ली थी।
कपिल ने फायरिंग के बाद सरे की मेयर ब्रेंडा लॉक और स्थानीय पुलिस का धन्यवाद किया था। उन्होंने कहा कि वे और उनका परिवार डरने वाला नहीं है और हमेशा शांति और सुरक्षा के पक्ष में खड़े रहेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया कि जुलाई की घटना का संबंध उनके किसी पुराने शो या नेटफ्लिक्स एपिसोड में कथित टिप्पणी से जोड़ा गया था, जिसके कारण फायरिंग हुई।
कपिल शर्मा के बयान ने यह साफ कर दिया कि वे अपनी सुरक्षा और कैफे के संचालन को लेकर पूरी तरह सतर्क हैं, लेकिन वे डर को अपने जीवन और काम में कभी जगह नहीं देते। उनका यह स्टैंड दर्शाता है कि भारत में उनकी सुरक्षा और व्यवस्था पर पूरा भरोसा है और वे अपने व्यवसाय और फिल्मी करियर को निर्भीक होकर आगे बढ़ा रहे हैं।