धमकियों और हमलों के बीच भी कपिल शर्मा ने नहीं रोकी शूटिंग
Kapil Sharma News: कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा इन दिनों गंभीर चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। उनके कैफे पर पिछले एक महीने में दो बार फायरिंग हो चुकी है, बावजूद इसके वह अपने लोकप्रिय शो द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो की शूटिंग में जुटे हुए हैं। गुरुवार को हुए दूसरे हमले के अगले ही दिन उन्होंने सेट पर काम जारी रखा, जिससे उनकी प्रोफेशनलिज्म और हिम्मत का अंदाजा लगाया जा सकता है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि एक्ट्रेस जान्हवी कपूर अपनी आने वाली फिल्म परम सुंदरी के प्रमोशन के लिए कपिल शर्मा के शो के सेट पर पहुंची थीं। इसी शूटिंग के दौरान एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा भी नजर आए। दोनों सितारों ने कपिल के साथ शूटिंग पूरी की, जिससे यह साफ है कि धमकियों के बावजूद शो में बड़े स्टार्स का आना जारी है।
शो के पहले एपिसोड में सुपरस्टार सलमान खान भी मेहमान बनकर पहुंचे थे। हालांकि, हाल ही में इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट में दावा किया गया कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग के एक सदस्य ने ऑडियो मैसेज जारी कर चेतावनी दी है कि जो भी सलमान खान के साथ काम करेगा, उसे जान से मार दिया जाएगा। इस धमकी का असर कपिल शर्मा पर भी पड़ सकता था, लेकिन उन्होंने अपने शूट शेड्यूल में कोई बदलाव नहीं किया।
कपिल के कैप्स कैफे पर पहली फायरिंग 10 जुलाई को हुई थी। उस समय 10 से 12 राउंड गोलियां चलाई गईं और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया। उस हमले की जिम्मेदारी खालिस्तानी आतंकी हरजीत सिंह लड्डी ने ली थी, जो एनआईए की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल है और बब्बर खालसा इंटरनेशनल संगठन से जुड़ा हुआ है। अब ताज़ा हमले की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है।
ये भी पढ़ें- निक जोनस के साथ दिखीं बेटी मालती के प्यारे मो़मेंट, प्रियंका चोपड़ा ने शेयर की फोटोज
इन घटनाओं से माहौल में तनाव जरूर है, लेकिन कपिल शर्मा के काम करने के जज्बे ने उनके प्रशंसकों और इंडस्ट्री में पॉजिटिव मैसेज दिया है। दर्शक भी उनके इस साहस की सराहना कर रहे हैं और शो का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो में आने वाले समय में और भी नामी कलाकार मेहमान के तौर पर नजर आएंगे।