किस किसको प्यार करूं 2 (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Kis Kisko Pyaar Karoon 2 Opening Day Collection: कपिल शर्मा ने लंबे इंतजार के बाद अपनी नई फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं 2’ के जरिए एक बार फिर बड़े पर्दे पर एंट्री मारी है। 12 दिसंबर को रिलीज हुई यह फिल्म, 2015 में आई उनकी सुपरहिट डेब्यू मूवी ‘किस किसको प्यार करूं’ का सीक्वल है। पहली फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जोरदार सफलता हासिल की थी, ऐसे में दर्शकों की निगाहें इस पर थीं कि क्या कपिल फिर वही कमाल दोहरा पाएंगे खासकर तब, जब थिएटर्स में ‘धुरंधर’ जैसी रिकॉर्ड तोड़ फिल्म पहले से ही कब्जा किए बैठी है।
सैकनिल्क की शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने शाम 7:05 बजे तक 1.03 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया था। हालांकि ये केवल प्रारंभिक आंकड़े हैं और अंतिम कलेक्शन में थोड़ा बहुत उतार-चढ़ाव हो सकता है। इसके अलावा कोईमोई की मानें तो फिल्म के लिए 1.5-2.5 करोड़ रुपये की रेंज में ओपनिंग की उम्मीद जताई गई थी। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि रात तक के आंकड़े क्या बताते हैं और क्या कपिल की यह फिल्म अनुमानित कलेक्शन को पार कर पाती है।
कपिल शर्मा की अब तक तीन फिल्में रिलीज हो चुकी हैं, जिसमें से किस किसको प्यार करूं साल 2015 में रिलीज हुई थी और इसने 10.20 करोड़ रुपये की शानदार ओपनिंग की थी। इसके अलावा फिरंगी 2.10 करोड़ और ज्विगाटो ने सिर्फ 43 लाख रुपये कमाए थे। हालांकि, इन आंकड़ों से साफ है कि ‘किस किसको प्यार करूं 2’ अपनी पहली फिल्म के मुकाबले काफी पीछे है, लेकिन ‘ज्विगाटो’ को इसने ओपनिंग के मामले में जरूर पछाड़ दिया है। अब निगाहें फाइनल डेटा पर हैं कि क्या यह ‘फिरंगी’ से आगे निकल पाएगी।
इन सबके के बीच फिल्म के स्टारकास्ट की बात करें, तो इस बार कपिल शर्मा के साथ तीन एक्ट्रेस नजर आ रही हैं, आयशा खान, त्रिधा चौधरी, पारुल गुलाटी। साथ ही मनजोत सिंह और विपिन शर्मा जैसे कलाकारों ने अपनी एक्टिंग से फिल्म में जान डाल दी है। फिल्म को बनाया है अनुकल्प गोस्वामी ने, जो इसके राइटर भी हैं और डायरेक्टर भी।
ये भी पढ़ें- मनीषा रानी ने धुरंधर के ‘शरारत’ सॉन्ग पर किया ऐसा डांस, फैंस हुए दिवाने, बोले- आग लगा दी
फिलहाल जहां कुछ लोगों ने फिल्म को एक हल्की-फुल्की, मजेदार और एंटरटेनिंग बताया है, तो दूसरी ओर कुछ दर्शकों ने आलोचना भी की है। ऐसे में अब देखना ये है कि भारी मुकाबले के बीच इसकी पकड़ बॉक्स ऑफिस पर कितनी मजबूत बन पाती है।