कपिल शर्मा के कनाडा वाले कैफे पर हमला
Kapil Sharma Cafe: मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित कैफे ‘KAP’S CAFE’ पर बुधवार रात गोलीबारी हुई है। इस वारदात की जिम्मेदारी बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़े आतंकी हरजीत सिंह लड्डी ने ली है। भारत की राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने लड्डी को पहले ही मोस्ट वांटेड आतंकवादी घोषित किया हुआ है। यह घटना कनाडा समय अनुसार बुधवार रात को घटी थी।
कनाडा में जब एक व्यक्ति कार से उतरकर कैफे की खिड़की पर करीब 9 राउंड फायरिंग करता नजर आया। पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई और वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। राहत की बात यह है कि इस फायरिंग में कोई हताहत नहीं हुआ है। कपिल शर्मा का यह पहला इंटरनेशनल रेस्टोरेंट प्रोजेक्ट है, जिसका कुछ हफ्ते पहले ही भव्य उद्घाटन हुआ था।
#BREAKING: कनाडा में कपिल शर्मा के रेस्टोरेंट पर हुई फायरिंग, पुलिस जांच में जुटी।
घटना से जुड़ी ज्यादा जानकारी का इंतजार।#KapilSharma #CanadaShooting #BreakingNews #KapilSharma pic.twitter.com/3pjRuFMA3y— Chandan Singh Yadav (@Chandanmgs123) July 10, 2025
हालांकि, मुंबई पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार, कैफे की बिल्डिंग और उसके आसपास के हिस्से जिन पर फायरिंग हुई, वे कपिल के नहीं बल्कि किसी अन्य व्यक्ति की संपत्ति हैं। अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि हरजीत सिंह लड्डी कपिल शर्मा के किस पुराने बयान से नाराज था। सूत्रों के अनुसार, लड्डी ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस हमले की जिम्मेदारी ली और बयान को हमले की वजह बताया।
ये भी पढ़ें- धड़क 2 का नया पोस्टर जारी, जंजीरों में बंधे सिद्धांत, तृप्ति डिमरी दिखीं बेबस
भारत में कई आतंकी गतिविधियों में शामिल रह चुके लड्डी को एनआईए लंबे समय से तलाश रही है। बब्बर खालसा इंटरनेशनल के इस सदस्य पर देश में सांप्रदायिक उकसावे, हथियारों की तस्करी और टारगेट किलिंग जैसे कई गंभीर आरोप हैं। कनाडा पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। फायरिंग की घटनाओं में शामिल व्यक्ति की पहचान और उसकी संभावित संलिप्तता की जांच की जा रही है। वहीं भारत में भी इस हमले को लेकर सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं।