कपिल शर्मा ने शुरू की 'किस किसको प्यार करूं 2' की शूटिंग (फोटो-सोर्स, सोशल मीडिया)
मुंबई: कॉमेडियन-एक्टर कपिल शर्मा अक्सर अपने कॉमेडियन से लोगों का दिल जीतते रहते हैं। ऐसे में एक बार फिर अपने शानदार एक्टिंग से बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार है। वह अपनी डेब्यू फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं 2’ का सीक्वल लेकर आ रहे हैं। हालांकि, मुंबई से इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है।
दरअसल, आज यानी 25 जनवरी को ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने अपने ऑफिशियल एक्स पर ‘किस किसको प्यार करूं 2’ की टीम की तस्वीर पोस्ट की और इसमें यह भी बताया गया कि सीक्वल की शूटिंग आधिकारिक तौर पर मुंबई में शुरू हो गई है। वहीं इस पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा कि ‘कपिल शर्मा की मुख्य भूमिका वाली फिल्म किस किस को प्यार करूं 2 की शूटिंग शुरू हो गई है, जिसका निर्देशन अनुकल्प गोस्वामी ने किया है। इस फिल्म के निर्माता रतन जैन, गणेश जैन और अब्बास-मस्तान हैं।’
#KisKiskoPyaarKaroon2 shoot commences with Kapil Sharma in the lead role, directed by Anukalp Goswami. The film is produced by Ratan Jain, Ganesh Jain and Abbas-Mustan@kapilsharmaK9, @oyemanjot, @rtnjn, @theabbasmustan, #AnukalpGoswami pic.twitter.com/CKnoepn4mM — Ramesh Bala (@rameshlaus) January 25, 2025
किस किसको प्यार करूं की कहानी
बता दें, ‘फुकरे’ फेम मनजोत सिंह ‘किस किसको प्यार करूं 2’ में नए कलाकार के तौर पर शामिल हुए हैं। हंसी और हंगामे से भरपूर यह सीक्वल एक बड़ा एंटरटेनिंग साबित होने वाली है। यह फिल्म कपिल के पहले किस्त के निर्देशक अब्बास-मस्तान के साथ फिर से जुड़ती है, जो कॉमेडी और थ्रिलर में अपने सफल सहयोग के लिए भी जाने जाते हैं। पहला भाग, किस किसको प्यार करूं, एक ऐसे व्यक्ति के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसका जीवन अराजक हो जाता है क्योंकि वह अपनी तीन पत्नियों को संभालने की कोशिश करता है जबकि कुछ लोगों ने तर्क और कहानी पर सवाल उठाए, यह बॉक्स-ऑफिस पर हिट साबित हुई, खासकर कपिल शर्मा की कॉमेडी के प्रशंसकों के लिए।
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
इस फिल्म में कपिल शर्मा ने शिव/राम/किशन की भूमिका निभाई थी, जबकि वरुण शर्मा ने उनके दोस्त करण की भूमिका निभाई थी। एली अवराम ने उनकी प्रेमिका की भूमिका निभाई थी, जबकि मंजरी फडनीस, सिमरन कौर मुंडी और साई लोकुर ने उनकी तीन पत्नियों की भूमिका निभाई थी। अरबाज खान भी इस फिल्म का हिस्सा थे, जिन्होंने एक हास्यपूर्ण गैंगस्टर की भूमिका निभाई थी।
फिल्म के स्टार कास्ट
किस किस को प्यार करूं का निर्देशन अनुकल्प गोस्वामी ने किया था और इसका निर्माण रतन जैन, गणेश जैन और अब्बास-मस्तान ने वीनस वर्ल्डवाइड एंटरटेनमेंट के तहत अब्बास-मस्तान फिल्म प्रोडक्शन के सहयोग से किया था।