बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट: 'कांतारा चैप्टर 1' ने मंडे टेस्ट में मचाया धमाल, 'सनी संस्कारी' ने भी पास किया इम्तिहान
Kantara Chapter 1 vs SSKTK BO Collection Day 5: 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुईं दो बड़ी फिल्में— ‘कांतारा चैप्टर 1’ और ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’— बॉक्स ऑफिस पर अपनी रिलीज़ के 5 दिन पूरे कर चुकी हैं। इन दोनों ही फिल्मों के लिए सोमवार (मंडे टेस्ट) का दिन बेहद अहम माना जा रहा था, क्योंकि किसी भी फिल्म के लिए पहले वर्किंग डे पर कलेक्शन बनाए रखना उसकी सफलता की कुंजी होता है। उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, यह कहा जा सकता है कि दोनों ही फिल्में मंडे टेस्ट में पास हो गई हैं, लेकिन ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने जहां धमाकेदार प्रदर्शन जारी रखा, वहीं ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ की रफ्तार धीमी बनी हुई है।
‘कांतारा चैप्टर 1’ ने अपनी रिलीज के पांच दिनों के भीतर ही बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपये से अधिक का विश्वव्यापी कलेक्शन कर लिया है। दूसरी ओर, ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ ने धीरे-धीरे आगे बढ़ते हुए 5 दिनों में 33 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। दोनों फिल्मों का सोमवार का प्रदर्शन यह दर्शाता है कि दर्शकों ने इन्हें स्वीकार किया है, जिससे इनके आगे बढ़ने की उम्मीदें बढ़ गई हैं।
सैकनिल्क (Sacnilk) की रिपोर्ट के अनुसार, ‘कांतारा चैप्टर 1‘ का प्रदर्शन भारतीय बॉक्स ऑफिस पर ऐतिहासिक रहा है। फिल्म ने पहले दिन 65.85 करोड़ रुपये की जबरदस्त ओपनिंग ली थी, जिसके बाद दूसरे दिन 45.4 करोड़, तीसरे दिन 55 करोड़ और चौथे दिन 63 करोड़ रुपये का कारोबार किया। पांचवें दिन, यानी सोमवार को भी फिल्म ने 30 करोड़ रुपये से अधिक का शानदार कलेक्शन किया। भारत में इसका कुल कलेक्शन अब 255 करोड़ रुपये से अधिक हो गया है। इन आंकड़ों से स्पष्ट है कि फिल्म ने मंडे टेस्ट को न केवल पास किया है, बल्कि अपनी कमाई की रफ्तार को कायम रखा है, जो इसके ब्लॉकबस्टर होने का संकेत है।
ये भी पढ़ें- मैथिलि ठाकुर लड़ेंगी चुनाव, बीजेपी दरभंगा के अलीनगर सीट से बना रही कैंडिडेट?
‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी‘ का प्रदर्शन ‘कांतारा’ जितना आक्रामक नहीं रहा है, लेकिन फिल्म ने अपनी पकड़ बनाए रखी है। फिल्म को पहले दिन 9.25 करोड़ रुपये की ओपनिंग मिली थी, जिसके बाद दूसरे दिन 5.5 करोड़, तीसरे दिन 7.5 करोड़ और चौथे दिन 7.7 करोड़ रुपये की कमाई हुई। सोमवार को, फिल्म ने 3 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया। यह प्रदर्शन औसत के हिसाब से ठीक-ठाक माना जा सकता है। फिल्म का कुल कलेक्शन 33 करोड़ पहुंच गया है, लेकिन इसका बजट 80 करोड़ रुपये है। ऐसे में फिल्म को हिट होने के लिए 100 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार करना होगा, जिसके लिए उसे आने वाले हफ्तों में और तेज़ी दिखानी होगी।
दोनों फिल्मों के बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन और बजट पर ध्यान देना जरूरी है। ‘कांतारा चैप्टर 1’ अपने जबरदस्त कलेक्शन के दम पर हिट की श्रेणी में मजबूती से खड़ी है। इसके विपरीत, ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ को अभी भी अपने 80 करोड़ रुपये के बजट को पार करने के लिए काफी लंबा सफर तय करना है। मंडे टेस्ट पास करने के बावजूद, ‘सनी संस्कारी’ को बॉक्स ऑफिस पर अपनी जगह बनाने और हिट का दर्जा हासिल करने के लिए वीकेंड जैसी कमाई को वर्किंग डेज़ में भी बनाए रखना आवश्यक होगा।